AUS vs SA 2nd Semifinal ICC WC 2023: ऑस्ट्रेलिया की जीत पर पैट कमिंस ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय, तो हार से दुखी टेम्बा बावुमा ने कह दी चौंकानें वाली बात

AUS vs SA 2nd Semifinal ICC WC 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया।

Report :  Kalpesh Kalal
Update:2023-11-17 10:07 IST

AUS VS SA (Source_Social Media)

AUS vs SA 2nd Semifinal ICC WC 2023: भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खिताब के लिए दोनों ही टीमें निश्चित हो गई हैं। मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद दूसरे दिन 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भी फाइनल में कदम रख दिया है। गुरुवार को कंगारू टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराकर खिताबी जंग के लिए जगह बना ली है, जहां अब रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।

मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के कप्तानों का रिएक्शन

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जबरदस्त रोचक मैच हुआ। जहां लो स्कोरिंग टोटल में दक्षिण अफ्रीका के 212 रन के स्कोर को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर पार करते हुए 8वीं बार वर्ल्ड कप इतिहास के फाइनल में जगह बनायी। इस मैच के बाद जहां दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बहुत ही निराश और अपसेट नजर आए, तो वहीं कंगारू कप्तान पैट कमिंस अपनी टीम के फाइनल में पहुंचने पर काफी खुश हैं।

मैच हारकर निराश बावुमा ने मिलर को लेकर कही खास बात

दक्षिण अफ्रीका एक बार फिर से फाइनल में जगह बनाने से चूक गया। जिसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा काफी निराश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद कहा कि, "इस हार को शब्दों में नहीं बता सकते, सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को बधाई। फाइनल के लिए उन्हें शुभकामनाएँ। उन्होंने आज वास्तव में अच्छा खेला। हमारा खेल आज सामने आया। हमने काफी लचीलापन दिखाया। जिस तरह से हमने बल्ले और गेंद से शुरुआत की, वह निर्णायक हिस्सा था, यहीं हम मैच हार गए। उन्होंने वास्तव में हमें दबाव में डाल दिया। जब आप 24/4 होते हैं तो आपको हमेशा बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।“

इसके बाद बावुमा ने आगे कहा कि, "जब मिलर और क्लासेन वहां थे तो हम कुछ लय हासिल कर रहे थे लेकिन दुर्भाग्य से वह क्लासेन ज्यादा देर तक टिक नहीं सके। मिलर की पारी शानदार थी, यह वास्तव में पूरी टीम के खेल को उजागर करती है, ऐसी दबाव की स्थिति में और विश्व कप सेमीफाइनल में ऐसा करना असाधारण था।"

पैट कमिंस ने अपनी टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि, “मुझे लगता है कि डगआउट में बैठने से ज्यादा आसान था। कुछ घंटों तक घबराहट हुई लेकिन जीत हासिल करना अच्छा रहा। उम्मीद नहीं थी कि स्टार्क और हेजलवुड इतनी जल्दी अपने ओवर पूरे कर देंगे। हमें पता था कि यहां पिच बाद में स्पिन करेगा लेकिन थोड़े बादल छाए हुए थे इसलिए पहले गेंदबाजी करने को लेकर ज्यादा निराश नहीं थे। हम अपनी फील्डिंग के बारे में बहुत बात करते हैं, शायद टूर्नामेंट की शुरुआत में यह स्तरीय नहीं थी लेकिन आज हम शानदार थे।“

कप्तान कमिंस ने इसके बाद कहा कि, “हेड (ट्रेविस हेड) आज बीच के ओवरों में महत्वपूर्ण विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। इंगलिस ने बहुत खूबसूरती से खेला, वह वहां पूरी तरह से नियंत्रण में दिखे, खासकर दो क्वालिटी स्पिन के खिलाफ। हममें से कुछ लोग पहले फाइनल में खेल चुके हैं, बाकी लोग टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में खेल चुके हैं, फाइनल में स्टेडियम खचाखच भरा होगा, ज्यादातर एकतरफा होगा लेकिन यह इसे गले लगाने के बारे में है। 2015 वर्ल्ड कप करियर का मुख्य आकर्षण था, इसलिए भारत में एक और फाइनल खेलने के लिए, हम एक टीम के रूप में बहुत खुश हैं और फाइनल का बेसब्री से इंतजार है।“

Tags:    

Similar News