IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया टीम

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-05 09:29 IST

IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की। इसी से साथ भारतीय टीम ने ये सीरीज 1-3 से गंवा दी है। बता दे कि भारत की टीम ने पांच मैचों की सीरीज की शुरुआत पूरी जीत के साथ की थी लेकिन बाद में इंडिया टीम एक भी मुकाबला जीत नहीं पाई। जिसके चलते उसे सीरीज से हाथ धोना पड़ा था। और अब ऑस्ट्रेलिया का इन्तजार ख़त्म हो गया। क्योंकि उसे जीत हासिल हो गई है। 

10 साल बाद भारत को मिली हार 

भारत को दस साल बाद करारी हार का सामना करना पड़ा। दस साल बाद टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारी है। इससे पहले साल 2014-15 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। उस समय भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दो मैचों से हराया था। उसके बाद दोनों देशों के बीच चार सीरीज खेली गई थी। जिसमें सब में टीम इंडिया ने बाजी मारी। जिसमें से दो बार ऑस्ट्रेलिया को भारत ने उसके घर में भी हराया। लेकिन इस बार सिडनी टेस्ट में भारत ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। जिसका अंजाम भी उसे भुगतना पड़ा। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। 

बल्लेबाजों ने किया निराश 

सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमें उनका प्रदर्शन काफी ज्यादा ख़राब रहा है। पहली पारी में टीम इंडिया ने कुल 185 रन बनाया। ऋषभ पंत ने इस पारी में सबसे ज्यादा 40 रन बनाये। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए मिचेल स्टार्क भी 3 विकेट हासिल करने में कायमाब रहे। 

Tags:    

Similar News