World Cup 2023: वर्ल्ड कप के बीच ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ खिलाड़ी ने आईपीएल खेलने का लिया फैसला, खुद बयान देकर किया खुलासा

World Cup 2023 Pat Cummins: अब उन्होंने एक बार फिर से आईपीएल खेलने का निर्णय ले लिया है, उन्होंने यह फैसला अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए लिया है

Update:2023-11-14 12:19 IST

Pat Cummins (photo. Social Media)

World Cup 2023 Pat Cummins: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें सेमीफाइनल राउंड में प्रवेश कर चुकी है। सेमीफाइनल मुकाबले कल यानी 15 नवंबर से शुरू होने वाले हैं। जिसमें पहला मैच टेबल टॉपर भारत और चौथे नंबर की टीम न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें के बीच खेला जाएगा। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज क्रिकेटर ने बड़ा ऐलान कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने आईपीएल खेलने का लिया फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने हाल ही में आईपीएल 2024 (IPL 2024) में हिस्सा लेने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह ऐलान एक मीडिया कांफ्रेंस के दौरान किया। बता दें कि पैट कमिंस (Pat Cummins) ने 2023 का आईपीएल खेलने से मना कर दिया था। उन्होंने उस दौरान हवाला दिया कि उन्हें आईसीसी के अन्य गतिविधि के लिए अपनी ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करना है। लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर से आईपीएल खेलने का निर्णय ले लिया है। उन्होंने यह फैसला अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए लिया है।

हाल ही में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आस्ट्रेलिया की टीम का कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा, “मैंने बहुत अधिक टी20 क्रिकेट नहीं खेला है और इस प्रारूप में मेरा सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है। मैं आईसीसी टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए अगले साल की आईपीएल नीलामी में जाने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। मैं टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं।” वहीं पैट ने टी20 विश्व कप के बारे में कहा, ''मैं सिर्फ खेलना चाहता हूं और कप्तानी को लेकर मैं निश्चित नहीं हूं, क्योंकि मार्श ने दक्षिण अफ्रीका में शानदार काम किया था।'' ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का यह बयान वर्ल्ड कप को लेकर टीम की तैयारी को दर्शाता है।

Tags:    

Similar News