Virat Kohli से तुलना करने पर ये क्या बोल गए Babar Azam

Babar Azam On Virat Kohli: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों अपने खराब प्रदर्शन के कारण काफी ट्रोल हो रही है। खासकर पाक टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम की मुसीबत बढ़ी हुई है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-10-15 11:57 IST

Babar Azam, Virat Kohli, Sports, Cricket, Indian Cricket Team, Pakistan Cricket Team 

Babar Azam On Virat Kohli: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों अपने खराब प्रदर्शन के कारण काफी ट्रोल हो रही है। खासकर पाक टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम की मुसीबत बढ़ी हुई है। बाबर का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से नहीं है। वहीं हाल ही में बाबर आजम ने विराट कोहली से अपनी तुलना करने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। 

Virat Kohli से तुलना करने पर Babar Azam की बड़ी प्रतिक्रिया

दरअसल हाल ही में विराट कोहली के साथ तुलना पर पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। बता दें कि, बाबर आजम को टेस्ट टीम से ड्रॉप किए जाने पर पाकिस्तान क्रिकेट में घमासान मचा हुआ है। दरअसल हाल ही में फखर जमान (Fakhar Zaman) ने बाबर की तुलना विराट से की थी। जिस पर बाबर आजम ने खुद विराट कोहली के साथ तुलना पर बहुत बड़ा बयान दे डाला है। 


ऐसे में जब एक मीडिया इंटरव्यू में बाबर आजम से पूछा गया कि, हमेशा विराट कोहली के बारे में ही सवाल क्यों पूछा जाता है और क्यों तुलना विराट से की जाती है। इस पर बाबर आजम ने जवाब दिया कि, " अब ये लोगों का काम बन गया है कि हम दोनों की तुलना होती ही रहती है। मेरी नजर में विराट कोहली इतिहास के सबसे बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं। वहीं मैं भी उनसे अभी बहुत पीछे हूं और मुझे अभी बहुत कुछ हासिल करना है। मैं हमेशा कोशिश करूंगा कि उनकी तरह मैं भी अपनी टीम के लिए मैच विनर बन पाऊं। 

बता दें कि, बाबर आजम और विराट कोहली, दोनों साल 2024 में रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आएं। बाबर आजम पिछली 18 टेस्ट पारियों में 50 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली भी साल 2024 कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएं हैं। विराट कोहली ने टेस्ट मैचों में अपनी आखिरी शतकीय पारी दिसंबर 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाई थी।  


Tags:    

Similar News