BCCI New Rules: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद BCCI का सख्त रुख, खिलाड़ियों और कोच के लिए तय किए गए नियम
BCCI New Rules: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सख्त रुख अपना लिया है।;
BCCI New Rules: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सख्त रुख अपना लिया है। बीसीसीआई की ओर से अब अपने खिलाड़ियों पर तमाम तरह की पाबंदियां लगाने की तैयारी है। बीसीसीआई की ओर से तय किए गए नए नियमों के तहत यदि कोई टूर्नामेंट 45 या इससे ज्यादा दिनों का है तो खिलाड़ियों के साथ पत्नी या परिवार का कोई सदस्य सिर्फ दो हफ्ते तक ही रह सकेगा। यदि दौरा इससे कम दिनों का होगा तो पत्नी को सिर्फ सात दिनों तक ही खिलाड़ी के साथ रहने की इजाजत होगी। इसके साथ ही सभी खिलाड़ियों को टीम के साथ बस में ही यात्रा करनी होगी।
खिलाड़ियों पर लागू होगी पाबंदियां
दरअसल न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के खिलाफ टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था। बीसीसीआई ने टीम इंडिया की इस हार को काफी गंभीरता से लिया है। कॉविड-19 से पहले बीसीसीआई की ओर से कई नियम बनाए गए थे मगर बाद में इन नियमों को हटा दिया गया था। अब बीसीसीआई की ओर से इन नियमों को फिर से लागू करने का फैसला किया गया है।
आने वाले दिनों में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ लंबी सीरीज खेलनी है। यह सीरीज करीब दो महीने लंबी होगी। इस सीरीज से पहले बीसीसीआई की ओर से खिलाड़ियों पर कई तरह की पाबंदियां लगाने की तैयारी है। टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर के मैनेजर के लिए भी नियम तय किए गए हैं।
अब पूरे दौरे में पत्नी नहीं रह सकेगी साथ
मुंबई में हाल में बीसीसीआई की ओर से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे। इस समीक्षा बैठक के बाद अब बोर्ड की ओर से नए दिशा निर्देश बनाए जा रहे हैं। बीसीसीआई के मुंबई कार्यालय से जुड़े एक अफसर ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी पाबंदी यह है कि 45 दिन या इससे लंबे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ी पत्नी या परिवार के किसी सदस्य को अपने साथ नहीं रख सकते।
पत्नी और परिवार के किसी सदस्य को अधिकतम दो हफ्ते तक ही खिलाड़ी के साथ रहने की इजाजत होगी। यदि टूर्नामेंट छोटी अवधि का होगा तो खिलाड़ी अपनी पत्नी को सिर्फ सात दिन ही अपने साथ रख सकेगा।
खिलाड़ियों को करनी होगी बस में ही यात्रा
इसके साथ ही बोर्ड की ओर से यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि सभी खिलाड़ियों को टीम के साथ बस में ही यात्रा करनी होगी। ऑस्ट्रेलिया के दौरे के समय टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम के साथ बस में यात्रा करने की जगह दूसरे वाहनों से चला करते थे। ऐसे में बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों के लिए अब सख्त नियम लागू कर दिया है।
अब टीम इंडिया के सभी सदस्यों को अन्य खिलाड़ियों के साथ टीम की बस में ही यात्रा करनी होगी। कोई कितना भी बड़ा खिलाड़ी हो मगर अब उसे अलग से ट्रेवल करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। बीसीसीआई का मानना है कि इससे टीम के भीतर एकता की भावना का संचार होगा।
हेड कोच गंभीर के मैनेजर पर भी सख्ती
टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर के मैनेजर गौरव अरोड़ा दौरे के समय हमेशा उनके साथ रहते हैं। पहले कभी किसी मुख्य कोच के साथ निजी मैनेजर नहीं रहता था। ऐसे में बीसीसीआई ने गंभीर के मैनेजर को लेकर भी नियम तय कर दिए हैं। गंभीर के मैनेजर होटल में टीम के साथ नहीं रुकेंगे और उन्हें स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स में बैठने की इजाजत भी नहीं दी जाएगी।
इसके साथ ही हेड कोच के मैनेजर को टीम की बस या टीम के बस के पीछे चलने वाली बस में यात्रा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। बीसीसीआई ने यह भी फैसला किया है कि अगर हवाई यात्रा के दौरान किसी भी खिलाड़ी का सामान 150 किलो से अधिक होगा तो बीसीसीआई की ओर से उसका पैसा नहीं दिया जाएगा। खिलाड़ी को खुद एयरलाइंस को अतिरिक्त पैसे का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल भी तय किया जाएगा।