Champion Trophy 2025 AFG vs ENG Dream 11 Team Prediction: प्लेइंग XI, ड्रीम 11 से जुड़े सभी अपडेट्स

Champion Trophy 2025 AFG vs ENG Dream 11 Team Prediction: अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच 26 फरवरी को मुकाबला खेला जाएगा।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-02-25 13:32 IST

Champion Trophy 2025 AFG vs ENG Dream 11 Team Prediction: अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच 26 फरवरी को मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेला जाएगा। ऐसे में अगर आप ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाने की सोच रहें हैं तो यहां दिए गए प्रिडिक्शन के अनुसार अपनी टीम बना सकते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Champion Trophy 2025 AFG vs ENG Dream 11 Team Prediction: प्लेइंग XI, ड्रीम 11 से जुड़े सभी अपडेट्स:

Champion Trophy 2025 AFG vs ENG Dream 11 Team Prediction:

Wicket Keeper- जोस बटलर, रहमानुल्लाह गुरबाज, फिल साल्ट

Batsman- रहमत शाह, बेन डकेट

All Rounder- जो रूट, मोहम्मद नबी, लियाम लिविंगस्टोन, अज़मतुल्लाह ओमरजाई 

Bowler- राशिद खान, जोफ्रा आर्चर

Champion Trophy 2025 AFG vs ENG Dream 11 Team Prediction:

Captain- लियाम लिविंगस्टोन

Vice Captain- राशिद खान 


Champion Trophy 2025 AFG vs ENG Dream 11 Team Prediction: प्लेइंग XI, ड्रीम 11 से जुड़े सभी अपडेट्स:

अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच 26 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों ने इस मुकाबले के लिए तैयारी कर ली है।

कहां और कब देखें Champion Trophy 2025 AFG vs ENG मुकाबला: 

Champion Trophy 2025 AFG vs ENG मुकाबला 26 फरवरी को रावलपिंडी में होगा। इस मुकाबले को Jio Hotstar पर देख सकते हैं। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से होगा। हालांकि इससे ठीक पहले दोपहर 2 बजे टॉस होगा।

कहां देखें फ्री में Champion Trophy 2025 AFG vs ENG मुकाबला:

Champion Trophy 2025 AFG vs ENG मुकाबला Star Sports पर देख सकते हैं। 18 अन्य भाषाओं में भी इस मुकाबले को देखा जा सकता है।

अफगानिस्तान Playing XI इस प्रकार है:

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, अजमतुल्लाह ओमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।

इंग्लैंड Playing XI इस प्रकार है: 

जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्कवुड, साकिब महमूद।


Tags:    

Similar News