Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल जारी, जानिए कब और कहां होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला?

Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

Report :  Anshuman Tiwari
Update:2024-12-24 17:57 IST

Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा। भारत ने पहले ही पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था और ऐसे में भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी।

इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले पर सारी दुनिया की निगाहें होती हैं और इन दोनों टीमों के बीच मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को होगी जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा।

भारत के कारण हाइब्रिड मॉडल पर आयोजन

चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट अगले साल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से आयोजित किया जा रहा है। भारत सरकार की ओर से सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी गई थी और इस कारण बीसीसीआई की ओर से इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने की मांग की गई थी।

इसे लेकर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के बीच लंबे समय तक टकराव चला। बाद में आईसीसी की बैठक के दौरान हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट के आयोजन पर मुहर लगी। इस सहमति के बाद एक महीना विलंब से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी किया गया है।

भारत दो बार जीत चुका है चैंपियंस ट्रॉफी

इस शेड्यूल के मुताबिक भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई में ही खेलेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें दो-दो बार यह खिताब जीत चुकी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में हुई थी और अभी तक इसके आठ सीजन हो चुके हैं। अब अगले साल नौवें सीजन का आयोजन किया जा रहा है। पिछला सीजन 2017 में खेला गया था जिसमें पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीत लिया था।

भारत और पाक का मुकाबला 23 फरवरी को

आईसीसी की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी की 19 फरवरी को होगी और टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। भारतीय टीम को अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।

भारतीय टीम का दूसरा मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर क्रिकेट फैंस की विशेष निगाहें होती हैं क्योंकि दोनों टीमों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला होता रहा है। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को अपना अगला मैच खेलेगी।

9 मार्च को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने के फैसले के कारण ही यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने मैं कामयाब रही तो टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच का आयोजन पाकिस्तान में ही किया जाएगा।

अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो फाइनल भी दुबई में खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने में कामयाब नहीं हुई तो टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल मैच 04 मार्च, दूसरा सेमीफाइनल 05 मार्च और फाइनल मुकाबला 09 मार्च को खेला जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची

20 फरवरी- भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई

21 फरवरी-अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची

22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर

23 फरवरी-पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई

24 फरवरी-बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी

25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी

26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर

27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी

28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर

1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची

2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई

4 मार्च- सेमीफाइनल 1, दुबई

5 मार्च-सेमीफाइनल 2, लाहौर

9 मार्च- फाइनल- लाहौर/दुबई

इन दो ग्रुप में बांटी गईं हैं टीमें

ग्रुप ए - पाकिस्तान, बांग्लादेश, भारत और न्यूजीलैंड

ग्रुप बी - अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका

Tags:    

Similar News