Champion Trophy 2025 IND vs AUS: भारत या ऑस्ट्रेलिया? किसका पलड़ा भारी, जानें पिच रिपोर्ट

Champions Trophy 2025 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियन ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-03-03 08:00 IST

IND vs AUS (Credit: Social Media)

Champions Trophy 2025 IND vs NZ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियन ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होगा। बता दें कि भारत का प्रदर्शन अब तक चैंपियन में काफी जबरदस्त रहा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी चैंपियन ट्रॉफी में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है। तो ऐसे में आइए जानते हैं सेमीफाइनल मुकाबले में कौन सी टीम भारी पड़ सकती है।

बीते रविवार भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में भारत का परफॉर्मेंस जबरदस्त रहा। भारत ने न्यूजीलैंड टीम को 44 रनों से हराया। जिसके बाद अब भारत का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा और न्यूजीलैंड अपना अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ खेलेगा।

ऐसे में कौन सी टीम बाजी मारेगी कहना काफी मुश्किल है क्योंकि सभी टीमों का प्रदर्शन अब तक काफी अच्छा रहा है।  हालांकि प्रदर्शन के मामले में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में कई बार ऑस्ट्रेलिया टीम भारत पर भारी पड़ी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 151 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया को 84 मैच में जीत और भारत को 57 मैचों में जीत मिली है। 10 मैच बेनतीजा भी रहे हैं।


Champions Trophy 2025 Semifinal में भारत या ऑस्ट्रेलिया किस टीम का पलड़ा होगा भारी 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के पिच की बात करें तो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच धीमी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

यहां बल्लेबाजों को रन बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। खासकर जिस टीम का मिडिल आर्डर अच्छा करेगा, उस टीम के जीतने की संभावना अधिक रहेगी। यहां ओस नहीं रहती जिसके कारण इसलिए लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को ज्यादा फायदा होगा। अभी तक देखने को मिला है इस पिच पर, तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स ज्यादा मदद मिली है।

भारतीय टीम प्लेइंग XI (Team India Playing XI):

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, वरुण चक्रवर्ती।

ऑस्ट्रेलिया टीम प्लेइंग XI (Australia Team Playing XI):

स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, मेरेनस लाबुषाणया, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जाम्पा, बेन द्वाराहुसि, नैथन एलिस, जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क, स्पेंसर जॉनसन। 

Tags:    

Similar News