Champions Trophy 2025 IND vs AUS: कब, कहां फ्री में देख सकते हैं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच
Champions Trophy 2025 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।;
IND vs AUS (Credit: Social Media)
Champions Trophy 2025 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों ही टीमों कड़ी मेहनत कर रही है। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला महत्वपूर्ण है क्योंकि फाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच को हर हाल में जितना होगा। हालांकि दोनों टीमों में कुछ बदलाव भी नजर आ सकते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं कब और कहां फ्री में देख सकते हैं Free में IND vs AUS Semifinal मुकाबला:
फ्री में कहां देखें चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच का लाइव प्रसारण (Where To Watch Champions Trophy 2025 IND vs AUS Match Free Live Streaming):
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच (IND vs AUS Semi Final Match 2025) का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 के चैनलों पर फ्री में देखा जा सकता है। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Hotstar पर भी होने वाला है। टॉस जो है वो भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से होगा और मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा।
Champions Trophy 2025 IND vs AUS Dream11 Prediction Head To Head:
भारत और ऑस्ट्रेलिया मैचों की बात करें तो इन दोनों ही टीमों के बीच 151 वनडे मैच हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम का ही पलड़ा हमेशा ही भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 84 मैच और भारत की टीम ने 57 मैचों में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच 10 मैच में रिजल्ट नहीं निकले हैं।
भारतीय टीम प्लेइंग XI (Team India Playing XI):
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया टीम प्लेइंग XI (Australia Team Playing XI):
स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, मेरेनस लाबुषाणया, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जाम्पा, बेन द्वाराहुसि, नैथन एलिस, जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क, स्पेंसर जॉनसन।