Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में कैसी होगी भारतीय टीम, शमी की वापसी की संभावना, किस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता
Champions Trophy 2025: भारतीय टीम 8 जनवरी तक स्वदेश लौट सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान नौ या 10 जनवरी को किया जा सकता है।;
Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद अब सबकी निगाहें चैंपियंस ट्रॉफी पर लगी हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान टीम इंडिया को 3-1 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया के फैंस को उम्मीद है कि अब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलियाई टीम से मिले जख्म को भरने का प्रयास करेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी की संभावना है। माना जा रहा है कि संजू सैमसन को झटका लग सकता है जबकि नीतीश कुमार रेड्डी और अक्षर पटेल में से किसी एक खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।
कब होगा भारतीय टीम का ऐलान
भारतीय टीम 2002 और 2013 में दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है। जानकारों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी भी चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी आठ देशों को 12 जनवरी तक 15 सदस्यीय अंतरिम टीम के घोषणा करनी है। वैसे टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी देश 13 फरवरी तक अपनी टीम में बदलाव कर सकते हैं। सभी देशों की ओर से तय की गई टीम के सदस्यों के नाम आईसीसी की ओर से 13 फरवरी को जारी किए जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवा टेस्ट खत्म होने के बाद अभी तक टीम इंडिया के खिलाड़ी,कोच और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य अभी तक स्वदेश नहीं लौटे हैं। माना जा रहा है कि भारतीय टीम 8 जनवरी तक स्वदेश लौट सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान नौ या 10 जनवरी को किया जा सकता है।
शमी की होगी वापसी,सैमसन होंगे आउट
अब यदि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की बात की जाए तो माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। शमी ने करीब डेढ़ साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले के बाद अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है।
हाल में उन्होंने घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के कुछ मैचों में हिस्सा लिया था। जानकारों का कहना है कि शमी को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह मिल सकती है जबकि संजू सैमसन को निराशा हाथ लग सकती है। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी और अक्षर पटेल में से किसी एक खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है।
पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में है भारत
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आठ देशों की टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को रखा गया है जबकि ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड की टीमें होंगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर,हार्दिक पांड्या,रवींद्र जडेजा,वॉशिंगटन सुंदर,नीतीश रेड्डी/अक्षर पटेल,अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज,जसप्रीत बुमराह।
भारत दो बार रहा है चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने दो-दो बार चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल की है। भारत की टीम 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बनी थी और इसके बाद भारत ने 2013 में यह ट्रॉफी जीती थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम 2006 और 2009 में विजेता बनी थी। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका ने 1998, न्यूजीलैंड ने 2000,श्रीलंका ने 2002, वेस्टइंडीज ने 2004 और पाकिस्तान ने 2017 में यह ट्रॉफी जीती थी।