मैन ऑफ द मैच रहे बूम-बूम बुमराह, कराई अफ्रीकी शेरों की घर वापसी

Update:2017-06-11 22:07 IST
मैन ऑफ द मैच रहे बूम-बूम बुमराह, कराई अफ्रीकी शेरों की घर वापसी
  • whatsapp icon

लंदन : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में मैन ऑफ द मैच चुने गए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह इस मैच में मिली जिम्मेदारी से खुश थे। भारत ने रविवार को इस टूर्नामेंट के अहम मैच में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकट से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

इस मैच को जीतने वाली टीम का सेमीफाइनल में जाना तय था। सेमीफाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा।

मैच के बाद बुमराह ने कहा, "हमारे लिए यह महत्वपूर्ण मैच था। हम शांत रहते हुए अपनी रणनीति को मैदान पर लागू करना चाहते थे। मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई मैं उससे खुश हूं। जब तक आप टीम में अपना योगदान दे रहे हैं तो अच्छी बात है।"

उन्होंने कहा, "हमारी कोशिश अच्छी क्रिकेट खेलने की थी। गेंद ज्यादा स्विंग नहीं हो रही थी, इसलिए मैं अपनी बुनियादी चीजों पर टिका रहा और बल्लेबाजों को मारने के लिए जगह नहीं दी। टॉस जीतना अहम रहा। लक्ष्य का पीछा करना आसान रहा।"

Tags:    

Similar News