CWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मैच बारबाडोस के खिलाफ, सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जीतना जरूरी

IND-W vs BAR-W CWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज बारबाडोस के खिलाफ जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए आज का मुकाबला जीतना जरुरी।;

Written By :  Aakash Mishra
Update:2022-08-03 14:56 IST

Indian Women's Cricket Team, CWG 2022 (Image credit: Twitter)

IND-W vs BAR-W CWG 2022: भारतीय महिला टीम बुधवार यानी कि आज कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना तीसरा मैच खेलेगी। ग्रुप-ए में भारतीय महिला टीम आज एजबेस्टन के मैदान पर बारबाडोस के खिलाफ भिड़ेगी। भारत को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा। वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें भी आज आमने-सामने होंगी। लेकिन इस मैच का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही फाइनल में क्वालीफाई कर चुकी और पाकिस्तान की टीम बाहर हो चुकी है।

दोनों टीमों ने पाकिस्तान को हराया

भारतीय महिला टीम ने अपने पिछले मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया था। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई थी। जिसके बाद भारतीय टीम ने 11.4 ओवर में ही 8 विकेट हाथ में रहते मैच जीत लिया था। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधना ने 42 गेंदों में 63 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। वहीं, दूसरी ओर बारबाडोस की टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 15 रनों से हराया था।

गेंदबाजों पर भरोसा

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला टीम शानदार गेंदबाजी कर रही है। भारतीय टीम रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ती शर्मा और स्नेहा रना की गेंदबाजी पर निर्भर करेगी। शुरुआती दोनों मैचों में गेंदबाजी ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। रेणुका सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में चार विकेट निकाले थे। हालाँकि, बेहतरीन गेंदबाजी के बावजूद टीम जीतने में असफल रही थी। वहीं, दुसरे मैच में सभी गेंदबाजों का अच्छा योगदान रहा था, जिस वजह से टीम ने पाकिस्तान को 99 स्कोर पर ही रोक दिया था। आज भी भारतीय गेंदबाजों से वैसी ही गेंदबाजी की उम्मीद है।

बारबाडोस के हौसले पस्त

डिएंड्रा डॉटिन के संन्यास लेने के बाद बारबाडोस की टीम के हौसले पस्त लग रहे है। वह पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में टीम का हिस्सा थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने अचानक से संन्यास ले लिया। जिसके बाद बारबाडोस की टीम को पिछले मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरा तरह हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 64 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी।

संभावित प्लेयिंग इलेवन:

भारत: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, हरमनप्रीत कौर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर।

बारबाडोस: हेले मैथ्यूज, कायिका नाइट, किशोना नाइट, आलिया एलेने, ट्रिशन होल्डर, एलिसा स्कैंटलबरी, शकीरा सलमान, शमिलिया कॉनेल, कीला इलियट, शनिका ब्रूस।

Tags:    

Similar News