क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने चौथी बार जीता 'बैलन डी ओर' खिताब, मेसी रहे दूसरे नंबर पर
पेरिस: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने चौथी बार 'बैलन डी ओर' खिताब अपने नाम किया। फ्रांस फुटबॉल के आयोजकों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रियल मैड्रिड के इस खिलाड़ी के लिए यह साल जबर्दस्त रहा है। इस पुर्तगाली खिलाड़ी ने हाल के महीनों में रियल मैड्रिड के साथ चैम्पियंस लीग और पुर्तगाल के साथ यूरोपीयन चैंपियनशिप जीती है।
-दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब के लिए रोनाल्डो को लंबे समय से बार्सीलोना के लियोनेल मेसी से टक्कर मिलती रही है।
-अब तक सबसे ज्यादा बार 'बैलन डी ओर' खिताब मेसी ने जीते हैं।
-इस मामले में रोनाल्डो अब मेसी से सिर्फ एक कदम दूर हैं।
-मेसी ने 5 बार यह खिताब जीता है।
-इस बार मेसी खिताब की दौड़ में दूसरे नंबर पर रहे जबकि फ्रेंच स्ट्राइकर एंटोनी ग्रिजमैन तीसरे पायदान पर रहे।
-फ्रांस फुटबॉल की तरफ से औपचारिक ऐलान से पहले ही मीडिया में यह खबर आ चुकी थी कि इस बार के विजेता रोनाल्डो हैं।