CSK vs GT: चेन्नई के खिलाफ गुजरात टाइटंस की जीत की हैट्रिक, नाजुक मौके पर इन खिलाड़ियों ने पलटी मैच की बाजी
CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अनुभव पर गुजरात टाइटंस के कप्तान का हार्दिक पंड्या का युवा जोश भारी पड़ा।
CSK vs GT: आईपीएल की मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम ने शुक्रवार को खेले गए उद्घाटन मुकाबले में चार बार की चैंपियन रह चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 5 विकेट से हराकर अपने विजय अभियान की शानदार शुरुआत की। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अनुभव पर गुजरात टाइटंस के कप्तान का हार्दिक पंड्या का युवा जोश भारी पड़ा। गुजरात टाइटंस की टीम ने सीएसके के खिलाफ यह लगातार तीसरी जीत हासिल करके जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है। आईपीएल के पिछले सीजन के दौरान भी गुजरात की टीम ने चेन्नई की टीम को दो मैचों में पटखनी दी थी।
गुजरात की जीत में ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल और मैन ऑफ द मैच राशिद खान ने बड़ी भूमिका निभाई। इसके साथ ही ॠद्धिमान साहा, साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया और विजय शंकर ने भी तेज स्कोरिंग करके गुजरात की टीम को आईपीएल में शानदार शुरुआत दिलाई।
गायकवाड़ की शानदार पारी,जड़ दिए 9 छक्के
आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ की आतिशी पारी की मदद से 7 विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया था। गायकवाड़ ने अपनी 92 रनों की पारी में 4 चौके और 9 छक्के जड़े। शुक्रवार को गायकवाड़ इतने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे कि उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया जबकि 50 गेंदों में उन्होंने 92 रनों की पारी खेली। मोइन अली ने भी तेजी से रन बटोरे और 4 चौके और एक छक्के की मदद से 17 गेंदों पर 23 रन बनाए।
बेन स्टोक्स शुक्रवार को कोई कमाल नहीं दिखा सके और वे 6 गेंदों में सिर्फ 7 रन बना सके। अंबाती रायडू ने 12, शुभम दुबे ने 19 और धोनी ने 14 रनों की पारी खेली। सीएसके की टीम ने पावरप्ले के दौरान 6 ओवर के गेम में 2 विकेट पर 51 रन बनाए थे। सीएसके को 178 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में सबसे बड़ी भूमिका गायकवाड़ की ही रही। हालांकि बाद में उनकी यह पारी सीएसके को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सकी।
शुभमन गिल ने कम कर दिया दबाव
179 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए उतरी गुजरात की टीम की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। हाल में खेले गए मैचों के दौरान भी गिल ने टीम इंडिया की ओर से शानदार बल्लेबाजी की थी। शुक्रवार को गिल शानदार अंदाज में दिखे और उन्होंने 36 गेंदों पर 63 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े।
साहा ने 16 गेंदों पर 25 रनों की तेज पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़े। गुजरात की ओर से सुदर्शन साईं ने 22,हार्दिक पंड्या ने 8, विजय शंकर ने 27, राहुल तेवतिया ने 15 और राशिद खान ने 3 गेंदों पर 10 रनों की तेज पारी खेली। गिल ने पहले विकेट पर साहा के साथ 34 रनों की साझेदारी की जबकि दूसरे विकेट पर साई सुदर्शन के साथ 53 रनों की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
अंतिम दो ओवर में इस तरह मिली जीत
गुजरात की टीम को अंतिम 2 ओवर में 23 रनों की जरूरत थी। ऐसे नाजुक मोड़ पर राशिद खान ने दीपक चाहर के ओवर में लगातार दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर दबाव कम कर दिया। इस ओवर में 15 रन बने। अंतिम ओवर में तुषार पांडे की पहली गेंद वाइड रही और दूसरी गेंद पर तेवतिया ने छक्का जड़ दिया। अब गुजरात की टीम को 5 गेंदों पर सिर्फ एक रन की जरूरत थी और तेवतिया ने चौका जड़कर गुजरात की टीम को शानदार जीत दिला दी।
राशिद खान का ऑलराउंड प्रदर्शन
गुजरात की जीत में शुभमन गिल के अलावा स्पिनर राशिद खान की प्रमुख भूमिका रही और इसी कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। पहले उन्होंने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर सीएसके के दो महत्वपूर्ण विकेट लिए। उन्होंने मोइन अली और बेन स्टोक्स को आउट किया।
बाद में उन्होंने निचले क्रम में 3 गेंदों पर 10 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने राहुल तेवतिया के साथ 8 गेंदों पर नाबाद 26 रन जोड़े। तेवतिया ने 14 गेंदों पर 1 छक्के और चौके की मदद से 15 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
गुजरात की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, आर. तेवतिया, राशिद खान, मो. शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।
CSK की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोइन अली, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर।