गोल्ड और सिल्वर ही नहीं... ब्रॉन्ज़ मेडल में भी रहा भारत का दबदबा, ये है पूरी लिस्ट
Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन हो चुका है। देश के खिलाड़ियों ने इस बार पदकों की झड़ी लगा दी। 11 दिन तक चले इस नॉन स्टॉप खेलों में देश दुनिया के बड़े-बड़े धुरंधरों के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। भारतीय दल ने 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ कुल 61 मेडल अपने नाम किए।;
Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन हो चुका है। देश के खिलाड़ियों ने इस बार पदकों की झड़ी लगा दी। 11 दिन तक चले इस नॉन स्टॉप खेलों में देश दुनिया के बड़े-बड़े धुरंधरों के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। भारतीय दल ने 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ कुल 61 मेडल अपने नाम किए। इसी के साथ भारत मेडल तालिका में चौथे स्थान पर रहा। इस बार देश के खिलाड़ियों ने फाइनल और सेमीफाइनल गंवाने के बावजूद पदक हासिल किया। चलिए हम आपको बताते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया।
भारत मेडल टैली में चौथे पायदान पर...
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में इस बार कुल 72 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इसमें 29 देश तो ऐसे थे जिन्होंने एक भी पदक अपनी झोली में नहीं डाला। जबकि सबसे अधिक पदक जीतने वालों की सूची में ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर रहा। ऑस्ट्रेलिया 67 गोल्ड समेत कुल 178 पदक जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि इसके बाद मेजबान इंग्लैंड ने 57 गोल्ड सहित कुल 176 पदक जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया। इस बार तीसरे स्थान पर कनाडा रहा। कनाडा ने 26 गोल्ड के साथ 92 पदक जीते। वहीं भारत ने 22 गोल्ड समेत कुल 61 पदक जीतकर चौथा स्थान प्राप्त किया।
कुश्ती में मिले सबसे अधिक ब्रॉन्ज़ मेडल:
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पदक के आंकड़ों पर नज़र डालें तो कुश्ती में सर्वाधिक ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल हुए हैं। कुश्ती में पांच ब्रॉन्ज़ मेडल भारतीय खिलाड़ियों ने अपने नाम किया। इसके अलावा वेटलिफ्टिंग में भारत को चार ब्रॉन्ज़ मेडल मिले। इसके साथ बॉक्सिंग में भी तीन कांस्य पदक जीतने में भारतीय मुक्केबाज़ कामयाब रहे।
कांस्य पदक विजेताओं की लिस्ट:
1. गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग)
2. विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो )
3. हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग )
4. लवप्रीत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग)
5. सौरव घोषाल- ब्रॉन्ज मेडल (स्क्वॉश)
6. गुरदीप सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग)
7. तेजस्विन शंकर- ब्रॉन्ज मेडल (हाई जंप)
8. दिव्या काकरान- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती)
9. मोहित ग्रेवाल- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती )
10. जैस्मीन लैंबोरिया- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
11.पूजा गहलोत- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती )
12. पूजा सिहाग- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती)
13. मोहम्मद हुसामुद्दीन- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
14. दीपक नेहरा- ब्रॉन्ज मेडल (कुश्ती )
15. सोनलबेन पटेल- ब्रॉन्ज मेडल (पैरा टेबल टेनिस)
16. रोहित टोकस- ब्रॉन्ज मेडल (बॉक्सिंग)
17. भारतीय महिला टीम- ब्रॉन्ज मेडल (हॉकी)
18. संदीप कुमार- ब्रॉन्ज मेडल (पैदल वॉक)
19. अन्नू रानी- ब्रॉन्ज मेडल (जैवलिन थ्रो)
20. सौरव और दीपिका पल्लीकल- ब्रॉन्ज मेडल (स्कवॉश)
21. किदांबी श्रीकांत- ब्रॉन्ज मेडल (बैडमिंटन)
22. गायत्री और त्रिशा जॉली- ब्रॉन्ज (बैडमिंटन)
23. जी. साथियान- ब्रॉन्ज मेडल (टेबल टेनिस)