CWG 2022: लॉन बॉल में भारत ने रचा इतिहास, गोल्ड मेडल किया अपने नाम
CWG 2022: भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में पहली बार लॉन बॉल में गोल्ड मेडल जीता। भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 17-10 से हराया।
Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल में इतिहास रच दिया है। उन्होंने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 17-10 से हराकर भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल डाल दिया। यह कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में लॉन बॉल में भारत का पहला पदक है। भारत की इस इतिहासिक जीत में चार महिला खिलाड़ियों का योगदान हैं। इसमें लवली चौबे, पिंकी, रुपा रानी, नयनमोनी सेकिया शामिल है। इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 16-13 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
ऐसा रहा मैच का हाल
भारत ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरुआत से ही पकड़ मजबूत बनाई रखी। टीम ने शुरुआत में ही 8-2 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने शानदार वापसी की और 11वें राउंड के बाद भारत दो अंक से पीछे हो गया। उस वक़्त तक भारत के खाते में आठ और साउथ अफ्रीका के खाते में 10 अंक थे। भारतीय टीम ने लगातार अंक गंवाने के बाद 12वें राउंड में शानदार वापसी की और स्कोर को 10-10 की बराबरी पर ला खड़ा कर दिया। इसके बाद भारत ने एक भी अंक नहीं गंवाया। 14वें राउंड तक टीम पांच अंक से आगे थी। वहीं, अंत में भारत ने 17-10 से मुकाबला जीत लिया।
इस गोल्ड मेडल के साथ भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कुल 10 मेडल जीत लिए हैं। जिसमें 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
श्रीशंकर और अनीस फाइनल में पहुंचे
भारतीय एथलीट मुरली श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस याहिया ने क्वालीफाइंग दौर में अच्छा प्रदर्शन किया। दोनों ही खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 23 वर्षीय श्रीशंकर ने अपने पहले प्रयास में ही 8.05 मीटर की छलांग लगाकर फाइनल में जगह बना ली। वह अपने ग्रुप में आठ मीटर के क्वालीफाइंग मार्क को हासिल करने वाले अकेले एथलीट रहे। बता दे कि श्रीशंकर एथलेटिक्स में भारत की ओर से मेडल जीतने के प्रबल दावेदार है। वहीं दूसरी ओर याहिया ने तीन प्रयासों में फाइनल के लिए जगह बना लिया। उन्होंने पहले प्रयास में 7.49 मीटर, दूसरे प्रयास में 7.68 मीटर और तीसरे प्रयास में 7.49 मीटर की छलांग लगाई। याहिया अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहे।