अब पाकिस्तान में खेलेंगे David Warner, मिली बड़ी जिम्मेदारी

David Warner Karachi Team: कराची टीम की कमान कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर संभालते हुए नजर आएंगे।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-03-24 17:54 IST

David Warner (Credit: Social Media)

David Warner Becomes Karachi Kings Captain In PSL: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भले ही आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है। डेविड वॉर्नर अब पाकिस्तान में खेलते हुए नजर आएंगे। दरअसल IPL के बाद पाकिस्तान भी PSL की तैयारी में जुटा है, जो इस बार आईपीएल से टक्कर लेने की तैयारी में है।

जानकारी के लिए बता दें कि, 11 अप्रैल से शुरू होने वाले PSL सीजन के लिए टीमें तैयार हैं। साल 2020 में खिताब जीतने वाली कराची किंग्स ने इसी क्रम में अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है।

इस बार कराची टीम की कमान कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर संभालते हुए नजर आएंगे। डेविड वॉर्नर ने शान मसूद को रिप्लेस किया है, जो पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान भी हैं।

David Warner बने कराची किंग्स के कप्तान (David Warner Karachi Kings):

कराची किंग्स का प्रदर्शन पिछले कुछ सीजन से कुछ खास नहीं रहा है और वह लीग स्टेज से ही ये टीम बाहर हो रही है। ऐसे में टीम ने साल 2024 के PSL से पहले शान मसूद को कप्तानी की बागडोर सौंपी थी लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर पाए।


जिसके बाद टीम प्लेऑफ में जगह बनाए ही PSL Title जीतने की रेस से बाहर हो गई। कराची किंग्स अपने 10 में से 4 मैच ही जीत पाई थी और इस टीम को 6 में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं बल्ले से भी शान मसूद का फॉर्म काफी खराब रहा था। शान मसूद ने 10 पारियों में सिर्फ 158 रन ही बना पाए थे।

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कई सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर राज किया है और आईपीएल में भी धमाल मचा चुके हैं। हालांकि, पिछले साल डेविड वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।

वहीं फिर डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज करने का फैसला किया। इसके बाद, डेविड वॉर्नर को मेगा ऑक्शन में भी कोई खरीदार नहीं मिला था। जिसके कारण से आईपीएल 2025 में बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर किसी भी टीम में शामिल नहीं है।

ऐसे में डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान सुपर लीग के ड्राफ्ट में अपना नाम भेजा और वहां डेविड वॉर्नर को कराची किंग्स ने पिक किया और अब डेविड वॉर्नर इस टीम की कमान भी संभालेंगे। डेविड वॉर्नर पहली बार इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।  

Tags:    

Similar News