DC vs PBKS Highlights: दिल्ली ने पंजाब को 17 रन से हराया, शार्दुल ठाकुर ने झटके पारी के चार विकेट

IPL 2022 DC vs PBKS Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज 64 वा मैच दिल्ली कैप्टिलस और पंजाब किंग्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। जिसमें डीसी ने पीबीकेएस को 17 रन से हरा दिया, पारी के 4 विकेट शार्दुल ठाकुर ने झटके।;

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-05-16 23:30 IST

IPL 2022 DC vs PBKS Highlights (image-social media) 

IPL 2022 DC vs PBKS Highlights : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज 64 वा मैच दिल्ली कैप्टिलस (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच आज शाम 7:30 बजे से नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। यह इन दोनों टीम के बीच इस सीजन दूसरी भिड़ंत है, पहला मैच 20 अप्रैल को खेला गया था। जिस में डीसी ने पीबीकेएस को 9 विकेट से बडी शिकस्त दी थीं। अंक तालिका में दोनों टीम की स्थिती की अगर बात करे, तो दोनो टीम ने बराबर मैच में बराबर ही जीत दर्ज़ की है, पर नेट रनरेट के हिसाब से टीम की स्थिती अलग है। आज का मैच दोनों टीम के बीच प्लेऑफ के लिहाज से बड़ा मैच है। तो मैच के रोमांचक होने की संभावना जताई जा रही है।

DC ने मैच 17 रन से जीता

दूसरी पारी - PBKS - 142 / 9 - 20 ओवर

20वा ओवर - शार्दूल ठाकुर ने इस ओवर में 8 रन खर्च किए,जिस के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 142/9 रन। राहुल चाहर 25 रन बनाकर रहे नाबाद। इस ओवर में 4,0,1,1wd,0,1 रन आया।

19वा ओवर - एनरिक नॉर्किया ने इस ओवर में मात्र तीन रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 134/9रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,0,1,0,0,1 रन आए।

18वा ओवर - शार्दुल ठाकुर ने इस ओवर में 10 रन खर्च कर के दो जीतेश शर्मा 44 और कागिसो 6 रन के विकेट चटकाए। जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 131/9 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,0, 1,W,1wd,1wd,6,W विकेट आया।

17वा ओवर - खलील अहमद ने इस ओवर में 12 रन खर्च किए, जिसके बाद पीबीकेएस टीम का स्कोर पहुंचा 121/7 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,0,0,4,6,2 रन आए।

16वा ओवर - शार्दुल ठाकुर ने इस ओवर में 8 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर 109/7 रन। और जीतेश शर्मा पहुंचे अपने निजी 43 रन पर। इस ओवर में 6,0,1,0,1,0 रन आए।

15वा ओवर - खलील अहमद ने इस ओवर में 12 रन लुटाएं, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 101/7 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 2,0,1,6,2,1 रन आया।

14वा ओवर - एनरिक नॉर्किया ने इस ओवर में 7 रन दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 89/7 रन। जीतेश शर्मा अपने निजी 27 रन पर पहुंचे, इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,0,0,01wd,4,2 रन आए।

13वा ओवर - अक्षर पटेल ने इस ओवर में भी मात्र 2 रन देकर ऋषि धवन 4 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। जिसके बाद टीम का स्कोर हुआ 82/7 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,1,1,W,0,0 रन आए।

12वा ओवर - कुलदीप यादव ने इस ओवर में 10 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर हुआ 80/6 रन। जीतेश शर्मा 20 रन के निजी स्कोर पर पहुंचे। इस ओवर में 2,2,4,1,0,1 रन आए।

11वा ओवर - अक्षर पटेल ने इस ओवर में भी मात्र 2 रन ही दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 70/6 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,1,0,0,0,0 रन आए।

दसवा ओवर - कुलदीप यादव यादव ने इस ओवर में मात्र 2 रन देकर के हरप्रीत बरार 1 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। जिसके बाद पीबीकेएस का स्कोर पहुंचा 68/6 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,1,W,0,0,1 विकेट आया।

नौवा ओवर - अक्षर पटेल  ने इस ओवर में मात्र 5 रन खर्च किए, जिसके बाद पीबीकेएस टीम का स्कोर पहुंचा 66/5 रन। क्रीज पर हरप्रीत बरार और जीतेश शर्मा मौजूद है। इस ओवर में 2,1,1,0,0,1 रन आया।

आठवा ओवर - कुलदीप यादव ने इस ओवर में मात्र 2 रन देकर लियाम लिविंगस्टोन 3 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया जिसके बाद टीम का स्कोर हुआ 61/5 रन। इस ओवर में 0,1,0,0,1,W विकेट आया।

सातवा ओवर - अक्षर पटेल ने इस ओवर में मात्र 5 रन दिए साथ ही मयंक अग्रवाल 0 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 59/4 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,0,W, 0,0,4 विकेट आया।

छठवा ओवर - शार्दुल ठाकुर ने इस ओवर में 10 रन खर्च करके दो  भानुक राजपक्षे 4 और शिखर धवन 19 रन के विकेट चटकाए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 54/3 रन। इस ओवर में 4,1,4,W,1,W, विकेट आए।

पांचवा ओवर - ललित यादव ने इस ओवर में मात्र 6 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 44/1 रन। धवन पहुंचे 14 रन पर। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,4,0,1,0,1wd,0 रन आए।

चौथा ओवर - एनरिक नॉर्किया ने इस ओवर में 11 रन लुटाकर के जॉनी बेयरस्टो 28 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। जिस के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 38/1 रन। इस ओवर में 4,1,0,2nb,4,W,0 रन आए।

तीसरा ओवर - खलील अहमद ने इस ओवर में 13 रन खर्च किए, जिसके बाद स्कोर पहुंचा 27 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 6,1, 1,1,0,4 रन आए।

दूसरा ओवर - एनरिक नॉर्किया ने इस ओवर 8 रन खर्च किए, जिसके बाद पीबीकेएस का स्कोर पहुंचा 14 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,4,1,0,1,1 रन आए।

पहला ओवर - खलील अहमद ने इस ओवर में मात्र 6 रन दिए, आज फिर से पंजाब की पारी की शुरूआत करने शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ही आए। 

पहली पारी - DC - 159 / 7 - 20 ओवर

20वा ओवर - अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में 7 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 159/7 रन। अक्षर पटेल 17 रन बनाकर रहे नाबाद। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,1,W,2,1lb,2 रन आए।

19वा ओवर - कागिसो रबाडा  ने इस ओवर में मात्र 3 रन देकर मिचेल मार्श 63 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। जिन के बाद बल्लेबाजी  करने शार्दुल ठाकुर आए। इस ओवर में 0,W,1,0,1,1 विकेट आया।

18वा ओवर - अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में 15 रन लुटाए, जिसके बाद टीम  पहुंचा 149/5 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 4,1,1,4lb, 4,1 रन आए।

17वा ओवर - हरप्रीत बरार ने इस ओवर में 11 रन लुटाए, जिसके बाद डीसी का स्कोर हुआ 134/5 रन। इस ओवर में मिचेल मार्श 53 ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इस ओवर में 0,1,1lb,4,1,4 रन आए।

16वा ओवर - लियाम लिविंगस्टोन ने इस ओवर में 7 रन खर्च किए, जिसके बाद डीसी का स्कोर पहुंचा 123/5 रन। इस ओवर में 0,4,1,1, 0,1wd,0 रन आए।

15वा ओवर - राहुल चाहर का यह ओवर बहुत ही किफायती रहा जिस में  मात्र 1 रन खर्च किया। जिस के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 116/5 विकेट। मिचेल मार्श पहुंचे निजी 46 रन पर। इस ओवर में 0,0,0,0,0,1 रन आया।

14वा ओवर - लियाम लिविंगस्टोन ने इस ओवर में 6 रन देकर रॉमवेन पॉवेल 2 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। जिनके बाद बल्लेबाजी करने अक्षर पटेल आए। इस ओवर में 1,1wd,1,W,1,1,1 रन आए।

13वा ओवर - राहुल चाहर ने इस ओवर में मात्र 2 रन दिए, जिसके बाद डीसी टीम का स्कोर पहुंचा 109/4 विकेट। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,0,0,0,1,0 रन आए।

12वा ओवर - लियाम लिविंगस्टोन ने इस ओवर में 9 रन खर्च करके डीसी के कप्तान ऋषभ पंत 3 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया, ऋषभ पंत इस सीजन पूरी तरह से फ्लॉप रहे है। उनके बाद बल्लेबाज़ी करने रॉमवेन पॉवेल आए। इस ओवर में 1,1,0,1,6,W विकेट आया।

11वा ओवर - अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में 12 रन खर्च करके ललित यादव 24 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। जिनके बाद बल्लेबाजी करने डीसी के कप्तान ऋषभ पंत आए। इस ओवर में 1,2,6,1,2,W विकेट आया।

दसवा ओवर - हरप्रीत बरार ने इस ओवर में मात्र 4 रन ही दिए, जिसके बाद डीसी टीम का स्कोर 86/2 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,1,1,1,1,0 रन आए।

नौवा ओवर - राहुल चाहर ने इस ओवर में 8 रन खर्च किए, जिसके बाद डीसी का स्कोर हुआ 82/2 रन। मिचेल मार्श ने पूरे किए अपने निजी 30 रन। इस ओवर में 0,6,1,1,0,0 रन आया।

आठवा ओवर - ऋषि धवन ने इस ओवर में 7 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 74/2 रन। ललित यादव पहुंचे 12 रन के निजी स्कोर पर। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,1,2,1,1,1 रन आया।

सातवा ओवर - राहुल चाहर ने इस ओवर में 8 रन खर्च किए जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 67/2 रन। मिचेल मार्श पहुंचे अपने निजी 27 रन पर। इस ओवर में 1,1,0,4,0,2 रन आए।

छठवा ओवर - कागिसो रबाडा ने इस ओवर में मात्र 6 रन खर्च किए, जिसके बाद डीसी का पावर प्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर पहुंचा 59/2 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,1,0,1,4,0 रन आए।

पांचवा ओवर - अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में 8 रन खर्च किए, जिसके साथ ही सरफराज खान 32 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। सरफराज 32 और मिचेल 19 के बीच इस ओवर में ही 50 रन की साझेदारी भी हुई थी पूरी। जिसके बाद बल्लेबाजी करने ललित यादव आए। 

चौथा ओवर - ऋषि धवन ने इस ओवर में 10 रन खर्च किए, जिस के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 45/1 रन। सरफराज खान पहुंचे 26 रन पर। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,1,4,4,1,0 रन आए।

तीसरा ओवर - हरप्रीत बरार ने इस ओवर में 15 रन लुटाएं, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 35/1 रन। मिचेल मार्श 18 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। इस ओवर में  1,0,0,6,4,4 रन आए।

दूसरा ओवर - कागिसो रबाडा ने इस ओवर में 15 रन लुटाएं, जिसके बाद दिल्ली का स्कोर पहुंचा 20/1 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 2,6,6,0,1,0 रन आए।

पहला ओवर - लियाम लिविंगस्टोन ने इस मैच के पहले ओवर में ही मात्र 5 रन देकर डेविड वार्नर 0 का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। उनके बाद बल्लेबाज़ी करने मिचेल मार्श आए। आज पारी की शुरूआत करने दूसरे बलेलबज  सरफराज खान आए थें।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम (DC Full Squad )

ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, रोवमन पॉवेल, मंदीप सिंह, सरफराज खान, यश ढुल, अश्विन हेब्बार, टिम साइफर्ट, केएस. भरत, मिचेल मार्श, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, ललित यादव, रिपल पटेल, एनरिक नॉर्किया, लुनगी एंगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी, विकी ओस्तवाल और प्रवीण दुबे।

पंजाब किंग्स की टीम (PBKS Full Squad)

मयंक अग्रवाल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, शाहरुख खान, कागिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंग्स्टोन, ओडियन स्मिथ, राज बावा, ऋषि धवन, प्रेरक माकंड, वैभव अरोड़ा, ऋतिक चटर्जी, बलतेज ढांढा, अंश पटेल, नाथन एलिस, संदीप शर्मा, अथर्व ताइडे, भानुका राजपक्षे और बेनी होवेल।

अंक तालिका में दोनों टीम की स्थिती

दिल्ली की टीम ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेलें है, जिसमें से टीम ने 6 जीते है, तो 6 मैच में हार मिली है। 6 जीत से डीसी 12 अंक लेकर टीम तालिका में पांचवें स्थान पर मौजूद है। पिछ्ले मैच में टीम ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया था। आज मैच टीम के लिए प्लेऑफ की रेस में आगे बने रहने के लिए जरुरी है। 

तो पंजाब की टीम ने भी इस सीजन में अब तक 12 मैच ही खेलें है, जिसमें से टीम को 6 मैच में जीत और 6 मैच में हार मिली है, 6 जीत से टीम 12 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है। क्यों कि टीम नेट रनरेट पर आधार पर दिल्ली और कोलकाता से पीछे है। आज का मैच टीम की जीत के लिए जरूरी है।

Tags:    

Similar News