DC vs SRH Highlights: दिल्ली ने हैदराबाद को 21 रन से हराया, वॉर्नर 92 व पॉवेल 67 ने लगाए नाबाद अर्धशतक
IPL 2022 DC vs SRH Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज 50 वा मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनसाइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। जिसमें दिल्ली ने हैदराबाद को 21 रन से हराकर मैच जीत लिया। डेविड वॉर्नर 92 रन और राेवमैन पॉवेल 67 रन ने अर्धशतक लगाए।
IPL 2022 DC vs SRH Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज 50 वा मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनसाइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच शाम 7:30 बजे से ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। यह मैच इन दोनों टीम के बीच इस सीजन पहला मैच है। दोनों टीम की अगर इस सीजन स्थिती देखी जाए, तो दिल्ली ने अभी तक 9 मैच खेलें है, जिसमें से 4 जीत से 8 अंक लेकर अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। तो वहीं हैदराबाद की टीम ने 10 मैच खेलें है जिसमें 5 में जीत मिली है, और टीम इन जीत से 10 अंक लेकर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। दोनों टीम स्टार खिलाड़ी हैं। दिल्ली की टीम में इस बार हैदराबाद की पूर्व चैम्पियन टीम के कप्तान डेविड वार्नर भी है। जिनके प्रर्दशन पर सभी की नजरे रही और शानदार प्रदर्शन किया।
DC 21 रन से मैच जीती
दूसरी पारी - SRH - 186 / 6 - 20 ओवर
20वा ओवर - कुलदीप यादव ने इस ओवर में 5 रन देकर कार्तिक त्यागी 7 रन का विकेट चटकाया। जिसके बाद srh की टीम 20 ओवर में 186 रन ही बना सकी और मैच को 21 रन से हार गई। इस ओवर में W,0,4,1,0,0, विकेट आया।
19वा ओवर - मिचेल मार्श ने 16 रन लुटाए, जिस से टीम का स्कोर पहुंचा 181/7 रन। इस ओवर में 4,4,1,4,2,1 रन आए।
18वा ओवर - शार्दुल ठाकुर ने इस ओवर में 12 रन देकर खतरनाख लग रहे निकोलस पूरन 62 रन का विकेट चटकाया। टीम का स्कोर हुआ 165/7 रन। इस ओवर में 4,0,2,6,W,0 रन आए।
17वा ओवर - खलील अहमद ने इस ओवर में मात्र 7 रन दिए, और साथ ही सीन एबॉट का विकेट चटकाया। अब श्रेयस गोपाल आए मैदान में। खलील ने अपने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस ओवर में 0,1,6,W,0,0 रन आए।
16वा ओवर - एनरिच नर्खीया ने इस ओवर में 12रन दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 146/5 रन। निकोलस पूरन अपने निजी 49रन पर पहुंचे। इस ओवर में 1,1,1wd,6,2,1,0 रन आया।
15वा ओवर - शार्दुल ठाकुर ने इस ओवर में 17 रन देकर, शशांक सिंह 10 रन का विकेट चटकाया, उनके बाद बल्लेबाजी करने सीन एबॉट आए मैदान पर। इस ओवर में 1,6,5wd,1,4,W,0 विकेट आया।
14वा ओवर - एनरिच नर्खीया ने इस ओवर में 16 रन लुटाए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा, 117/4 रन। इस ओवर में 6,1,0,1,1wd, 1wd,0,6 रन आए।
13वा ओवर - खलील अहमद ने इस ओवर में 11 रन देकर के एडेन मार्कराम 42 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए शशांक सिंह आए। टीम का स्कोर हुआ 101/4 रन। इस ओवर में 4,2,0,1,W,4 रन आए।
12वा ओवर - कुलदीप यादव ने इस ओवर में 13रन लुटाएं, जिस के बाद एडेन मार्कराम और निकोलस पूरन के बीच 50 रन की साझेदारी भी हुई पूरी। इस ओवर में 0,0,1,0,6,6, रन आए।
11वा ओवर - मिचेल मार्श ने इस ओवर में 14 रन लुटाएं, जिसके बाद एडेन मार्कराम अपने निजी 30 रन पर पहुंचे। इस ओवर में तीन चौके लगे। इस ओवर में 1,1wd,0,4,4,0,4 रन आए।
दसवा ओवर - कुलदीप यादव ने इस ओवर में 15 रन लुटाएं, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 63/3 रन। इस ओवर में 1,6,1,0,6,1 रन आया।
नौवा ओवर - इस ओवर में मिचेल मार्श ने मात्र 4 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 48/3 रन। इस ओवर में 1,0,0,1,0, 2 रन आए।
आठवा ओवर - कुलदीप यादव ने इस ओवर में 7 रन दिए, टीम का स्कोर पहुंचा 44/3 रन। इस ओवर में 0,4,1,1,1,0 रन आए।
सातवा ओवर - मिचेल मार्श ने इस ओवर में मात्र 2 रन देकर राहुल त्रिपाठी 22 रन का विकेट चटकाया, उनके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर निकोलस पूरन आए। इस ओवर में 0,1,1,0,0,W विकेट आया।
छठवा ओवर - शार्दुल ठाकुर ने इस पावर प्ले आखिरी ओवर में 11 रन खर्च किए, राहुल त्रिपाठी अपने नाबाद 21 रन पर पहुंचे। इस ओवर में 1,0,1,4,4,1 रन आया।
पांचवा ओवर - एनरिच नर्खीया ने इस ओवर में मात्र 1 रन देकर कप्तान केन विलियमसन 4 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। बल्लेबाज़ी के लिए एडेन मार्कराम आए। इस ओवर में 1,W,0,0,0,0,0 विकेट आया।
चौथा ओवर - खलील अहमद ने इस ओवर में 7 रन दिए, राहुल त्रिपाठी ने एक गगन चुंबी छक्का लगाया। इस के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 23/1 रन। इस ओवर में 0,0,6,0,1,0 रन आया।
तीसरा ओवर - एनरिच नर्खीया ने इस ओवर में 7 रन खर्च किए, टीम का तीन ओवर के बाद स्कोर पहुंचा 16/1 रन। इस ओवर में 1,0,4,0,1lb,1 रन आए।
दूसरा ओवर - खलील अहमद ने इस ओवर में मात्र 5 रन देकर अभिषेक शर्मा 7 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। उन के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए राहुल त्रिपाठी। जिस से दो ओवर के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 9/1 रन। इस ओवर में 0,4,W,1,0,0 रन आए।
पहला ओवर - शार्दुल ठाकुर ने इस ओवर में मात्र 4 रन दिए, SRH की पारी की शुरूआत करने अभिषेक शर्मा और कप्तान केन विलियमसन आय इस ओवर में 0,1wd,2,1,0,0,0 रन आए।
पहली पारी - DC - 207 / 3 - 20 ओवर
20वा ओवर - उमरान मलिक ने इस ओवर में 19 रन लुटाए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 20 ओवर में 207/3 रन, डेविड वार्नर ने नाबाद 35 गेंद में 92 रन तो रोवमैन पॉवेल ने 35 गेंद में ताबड़तोड़ 67 रन बनाएं। इस ओवर में 6,0,4,4,4,1wd रन आए।
19वा ओवर - भुवनेश्वर कुमार ने अपने ओवर में 14 रन लुटाए, डेविड वार्नर 49 और रोवमैन पॉवेल के बीच 100 रन की साझेदारी भी हुई पूरी। इस ओवर में 4,1,1,4,4,0 रन आए। कुमार ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट भी चटकाया।
18वा ओवर - कार्तिक त्यागी ने इस ओवर में मात्र 9 रन दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 174/3 रन, रोवमैन पॉवेल अपने 48 रन पर नाबाद खेल रहे है। इस ओवर में 1,0,1wd,0,1,6,0 रन आए।
17वा ओवर - सीन एबॉट ने इस मैच के अपने इस आखिरी ओवर में 18रन लुटाए, जिस से टीम का स्कोर पहुंचा 165/3 रन, टीम के 150 रन हुए पूरे, साथ ही रोवमैन पॉवेल अपने 41 रन पर नाबाद पहुंचे। इस ओवर में 0,1wd,6,6,1,4,0 रन आए।
16वा ओवर - भुवनेश्वर कुमार ने इस ओवर में 10 रन दिए, जिस के बाद रोवमैन पॉवेल अपने निजी 28 रन पर पहुंचे तो डेविड वार्नर अपने 74 रन पर नाबाद खेल रहे है। इस ओवर में 1,0,2,6,1,0 रन आए।
15वा ओवर - उमरान मलिक ने इस ओवर में मात्र 2 रन दिए, जिस के बाद टीम का रहा 137/3 रन। इस ओवर में 0,0,1,0,0,1 रन आए।
14वा ओवर - सीन एबॉट ने इस ओवर में 12 रन दिए, जिस से डेविड वार्नर और रोवमैन पॉवेल के बीच 50 रन की साझेदारी भी हुई पूरी। इस ओवर में 1,2,1,2,1,1wd,4 रन आए।
13वा ओवर - कार्तिक त्यागी ने इस ओवर में 11 रन लुटाए, जिस से टीम का स्कोर पहुंचा 123/3 रन। इस ओवर में 1,0,2,1,1,6 रन आए।
12वा ओवर - उमरान मलिक ने इस ओवर में 11 रन पड़े, जिस से टीम का स्कोर पहुंचा 112/3 रन। डेविड वार्नर 56 रन का नाबाद अर्ध शतक पूरा। इस ओवर में 4,0,1wd,3,0,2,1 रन आया।
11वा ओवर - श्रेयस गोपाल ने इस ओवर में 10 रन दिए, डीसी ने अपने सौ रन भी पूरे किए, डेविड वार्नर अपने 49 रन पर पहुंचे। इस ओवर में 01,1,1,1,6 रन आए।
दसवा ओवर - कार्तिक त्यागी ने इस ओवर में मात्र 6 रन खर्च किए, टीम का स्कोर पहुंचा 91/3 रन। डेविड वार्नर अपने 47 रन पहुंचे। इस ओवर में 0,0,4,1,0,1 रन आया।
नौवा ओवर - श्रेयस गोपाल ने इस ओवर में 23 रन लुटाकर के ऋषभ पंत 26 रन का विकेट चटकाया। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए रोवमैन पॉवेल आय मैदान पर। इस ओवर में 1,6,6,6,4,W रन और विकेट आए।
आठवा ओवर - एडेन मार्कराम ने इस ओवर में 11 रन लुटाए जिस से टीम का स्कोर हुआ 62/2 रन। डेविड वार्नर पहुंचे अपने 41 रन पर। इस ओवर में 1,1,1,1,6,1 रन आए।
सातवा ओवर - श्रेयस गोपाल ने इस ओवर में मात्र 1 रन दिया, जिस से टीम का स्कोर हुआ 51/2 रन। ऋषभ पंत 2 रन पर खेल रहे हैं। इस ओवर में 0,1,0,0,0,0 रन आए।
छठवा ओवर - कार्तिक त्यागी ने इस ओवर में 11 रन खर्च किए, जिस से डेविड वार्नर अपने 31 रन पर पहुंचे और टीम का स्कोर पहुंचा 50/2 रन। इस ओवर में 0,0,2nb, 4,4,1,0 रन।
पांचवा ओवर - सीन एबॉट ने इस ओवर में 6 रन दिए, साथ ही मिचेल मार्श 10 रन का विकेट चटकाया। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए कप्तान ऋषभ पंत आय मैदान पर। इस ओवर में 4,W,1,1wd,0,0,0 रन आए।
चौथा ओवर - उमरान मलिक ने इस ओवर में 21 रन लुटाएं, टीम का स्कोर पहुंचा जिसके बाद 33/1 रन। इस ओवर में 5wd,1,1,4,4,0,6 रन आए।
तीसरा ओवर - भुवनेश्वर कुमार ने भी इस ओवर में मात्र 1 रन दिया, जिस से टीम का स्कोर पहुंचा 12/1 रन। इस ओवर में 0,0,0,0,0,1 रन आए।
दूसरा ओवर - सीन एबॉट ने इस ओवर में 11 रन लुटाएं, टीम का स्कोर पहुंचा 11/1 रन। इस ओवर में 4,1,4,1,1,0 रन आए।
पहला ओवर - भुवनेश्वर कुमार कुमार ने इस ओवर में बिना रन दिए, सीजन का पहला मैच खेल रहे मनदीप सिंह का विकेट चटकाया, उनके बाद बल्लेबाजी के लिए मिचेल मार्श आए। दिल्ली की पारी की शुरूआत करने डेविड वार्नर और मंदीप सिंह आए।
सनराइजर्स हैदराबाद की आज टीम
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सीन एबॉट, श्रेयस गोपाल और कार्तिक त्यागी आज खेलते नजर आयेंगे टीम इस प्रकार है - सुंदर, नटराज और यानसेन बाहर हैं। प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी और उमरान मलिक।
दिल्ली कैपिटल्स की आज टीम
दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में चार बदलाव हुए हैं, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर बाहर हुए है, तो टीम इस प्रकार है - डेविड वॉर्नर, मंदीप सिंह, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद और एनरिच नर्खीया।
हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स की टीम (DC Team)
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, रोवमन पॉवेल, मंदीप सिंह, सरफराज खान, यश ढुल, अश्विन हेब्बार, टिम साइफर्ट, केएस. भरत, मिचेल मार्श, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, ललित यादव, रिपल पटेल, एनरिक नॉर्किया, लुनगी एंगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी, विकी ओस्तवाल और प्रवीण दुबे।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम (SRH Team)
केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचिन, एडेन मार्करम, मार्यो यानसन, रोमारियो शेफर्ड, शॉन एबॉट, आर समर्थ, सौरभ दुबे, शशांक सिंह, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स और फजलाक फारूकी।