कोरोना से दिग्गज खिलाड़ी की मौत, अब कहर फुटबालरों पर
ताजा खबर ये है कि इस वायरस से दिग्गज अफ्रीकन फुटबॉलर अब्दुलकादिर मोहम्मटद फराह का निधन हो गया है। सप्ताह भर पहले वह कोरोना वायरस की चपेट में आए थे। उन्होंने मंगलवार को नॉथवेस्टो लंदन के हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। फराह सोमालिया में युवा और खेल मंत्री के सलाहकार के रूप में काम कर रहे थे। वह 59 साल के थे।
नई दिल्लीः दुनियाभर में कोरोना वायरस से करीब 21 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि पांच लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। बड़ी खबर ये है कि तमाम नामी फुटबॉलर्स भी इस महामारी की चपेट में आए हैं। जिसमें दो फुटबॉलरों की अबतक मौत हो चुकी है। कोरोना का खेल जगत को यह बड़ा झटका है।
ताजा खबर ये है कि इस वायरस से दिग्गज अफ्रीकन फुटबॉलर अब्दुलकादिर मोहम्मटद फराह का निधन हो गया है। सप्ताह भर पहले वह कोरोना वायरस की चपेट में आए थे। उन्होंने मंगलवार को नॉथवेस्टो लंदन के हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। फराह सोमालिया में युवा और खेल मंत्री के सलाहकार के रूप में काम कर रहे थे। वह 59 साल के थे।
इसे भी पढ़ें
कोरोना का कहर: यूपी में चार नए केस, मां-बाप के साथ बेटी भी मिली पॉजिटिव
इससे पहले कोरोना वायरस ने ईरान की महिला फुटबॉलर इलहम शेखी की जान ली थी। 27 फरवरी को शेखी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। ईरान की राजधानी तेहरान से 150 किमी. दूर कउम में अब तक 60 से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं और इन लोगों में इलहम शेखी भी शामिल हैं।
ये भी आए चपेट में
कोरोना के बढ़ते कहर से आउटडोर खेल चाहे क्रिकेट का हो या फिर फुटबाल का हर मैदान वीरान सा नजर आ रहा है। खेल के मैदान से खिलाड़ी और दर्शक दोनों ही गायब होते जा रहे हैं। कोरोना वायरस ने जनजीवन के प्रत्येक क्षेत्र को प्रभावित किया है। खेल को ठप कर दिया है और खिलाड़ियों को चपेट में लिया है। इसके चलते खिलाड़ी अपने फैंस से ही नहीं परिवार से भी अलग रह रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
कोरोना: अस्पताल से भागे दो संक्रमित व्यक्ति, शहर में मचा हडकंप
इटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए का सबसे बड़ा क्लब यूवेंटस का एक स्टार खिलाड़ी भी कोरोना वायरस की चपेट में आए थे। नाम है डेनियल रुगानी यो यूवेंटस की ओर से सेंटर बैक पोजिशन पर खेलते हैं।
मशहूर फुटबॉल क्लब जुवेंटस के फॉरवर्ड पॉल डिबाला भी घातक कोरोना वायरस (कोविड 19) की चपेट में आ चुके हैं। इटली सॉकर क्लब के अनुसार पॉल जुवेंटस क्लब के तीसरे खिलाड़ी है जो कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए गए।
इससे पहले मशहूर फुटबॉल क्लब चेल्सी के विंगर कैलम भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।