सुपरजाएंट का खेल बिगाड़ने के बाद कुछ ऐसा बोले नायर की.....लगेगी मिर्ची

Update:2017-05-13 17:26 IST

नई दिल्ली : राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज करुण नायर ने कहा है, कि उनकी कोशिश पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने की थी।

ये भी देखें : हार की पूरी जिम्मेदारी लेने को तैयार तिवारी….जी जैसा आप कहें !

दिल्ली ने अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए करुण नायर के 64 रनों के दम पर पुणे के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा था। पुणे की टीम यह स्कोर हासिल नहीं कर सकी और सात विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी तथा सात रन से मैच हार गई।

नायर की यह पारी तब आई जब मेजबान टीम ने अपने दो अहम विकेट संजू सैमसन (2) और श्रेयस अय्यर (3) के रूप में नौ के कुल स्कोर पर ही खो दिए थे। नायर ने अपनी पारी में 45 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके लगाए।

मैच के बाद नायर ने कहा, "दो विकेट गिरने के बाद मुझे पूरे 20 ओवर खेलने थे। विकेट थोड़ा धीमा था। हमारे शीर्ष चार बल्लेबाज लगभग एक ही उम्र के हैं।" नायर को बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Tags:    

Similar News