DC vs SRH: डेविड वॉर्नर और रोवमैन ने लगाए नाबाद अर्धशतक, बनाया ये विश्व रिकॉर्ड
IPL 2022 DC vs SRH: वॉर्नर ने आईपीएल 2022 में अपना चौथा अर्धशतक अपनी पुरानी टीम के खिलाफ आक्रामक अंदाज में लगाया। टी20 क्रिकेट में 89 वा अर्धशतक जड़ा जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है।;
IPL 2022 DC vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनसाइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया जिसमें हैदराबाद को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा है। यह हैदराबाद की लगातार तीसरी हार है। इस हार का खमियाजा टीम को अंक तालिका में सबसे अधिक उठाना पड़ा है, जहा टीम नीचे हरिकर छठवें स्थान पर पहुंच गई है। जबकि इस जीत ने दिल्ली की टीम पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। इस मैच में डेविड वार्नर ने अपनी पुरानी टीम के विरूद्ध दिल्ली के लिए बहुत ही उपयोगी पारी खेली है। जिसमें उन्होंने 92 रन नाबाद बनाए, उनके अलावा राेवमैन पॉवेल ने भी ताबड़तोड़ 35 गेंद में 67 रन बनाएं जिसकी बदौलत दिल्ली की टीम ने पहली पारी में 207 रन का विशाल स्कोर बनाया था।
डेविड वॉर्नर के नाम विश्व रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियसमन ने एक और टॉस जीता और उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला लिया पर वॉर्नर ने आईपीएल 2022 में अपना चौथा अर्धशतक अपनी पुरानी टीम के खिलाफ आक्रामक अंदाज में लगाया, और टी20 क्रिकेट में 89 वा अर्धशतक जड़ दिया। जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने सबसे अधिक 88 अर्धशतक जड़े थे। अब यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम हो गया है। इस मैच में डेविड वार्नर ने मैन ऑफ द मैच का सम्मान भी अपने नाम किया।
डेविड वॉर्नर और राेवमैन के बीच साझेदारी
एक समय पर दिल्ली की टीम ने 85 रन पर 3 विकेट गिर गए थे। जिस के बाद डेविड वॉर्नर और राेवमैन पॉवेल के बीच शतकीय साझेदारी हुई। जिसमें डेविड वार्नर ने अपनी पुरानी टीम के विरूद्ध नाबाद 92 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 58 गेंद का सामना करके 3 छक्के और 12 चौके जड़े, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158 का रहा। तो रोवमैन पॉवेल ने 35 गेंद में 67 रन ताबड़तोड़ बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 192 का रहा, और इस पारी में उन्होनें 6 छक्के और 3 चौके लगाए। दोनों खिलाडियों के बीच 11 ओवर में नाबाद 122 रन की साझेदारी हुई। कप्तान ऋषभ पंत ने 16 गेंद में 26 रन रन बनाए, जिसमें उन्होंने स्पिनर श्रेयस गोपाल की लगातार 3 गेंद पर 3 छक्के लगाए। तो उमरान ने 4 ओवर में सबसे अधिक 52 रन खर्च किए।