Alzarri Joseph दो मैच के लिए सस्पेंड, Live Match में छोड़ा था मैदान
Alzarri Joseph suspended: हाल ही में खेले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे ODI मैच में जमकर ड्रामा देखने को मिला। कुछ ऐसा हुआ जो पहले क्रिकेट की दुनिया में कभी नहीं हुआ था।
Alzarri Joseph suspended: हाल ही में खेले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे ODI मैच में जमकर ड्रामा देखने को मिला। कुछ ऐसा हुआ जो पहले क्रिकेट की दुनिया में कभी नहीं हुआ था। लाइव मैच में कॉटन से झगड़ा कर वेस्टइंडीज के गेंदबाज अल्जारी जोसेफ मैदान छोड़कर बाहर चले गए। जिसके बाद अल्जारी की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
Alzarri Joseph दो मैच के लिए सस्पेंड
दरअसल Alzarri Joseph की मुश्किलें बढ़ गई है।ब्रिजटाउन में 6 नवंबर को वेस्टंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच एक खास कारण से चर्चा में रहा। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ इंग्लैंड की पारी के दौरान गुस्से में बीच में ही फील्ड छोड़कर बाहर डगआउट में चले गए। इसके लिए Alzarri Joseph की आलोचना हेड कोच डैरेन सैमी ने की और अब इस तेज गेंदबाज को दो मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक मीडिया रिलीज में बताया गया है कि, CWI ने बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में तीसरे सीजी यूनाइटेड वनडे के दौरान ऑन-फील्ड घटना के बाद अल्जारी जोसेफ को दो मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया है। इस मामले की सीनियर कोचिंग स्टाफ ने भी समीक्षा की है।
हालांकि, अपनी इस हरकत के बाद वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है। अल्जारी जोसेफ ने कहा कि, "मैं मानता हूं कि मेरा जुनून मुझ पर हावी हो गया था। मैंने व्यक्तिगत रूप से कप्तान शाई होप, मेरे साथियों और प्रबंधन से भी माफी मांगी है। मैं वेस्टइंडीज के फैंस से भी माफी मांगता हूं। मैं समझता हूं कि फैसले में एक छोटी सी चूक का भी दूरगामी प्रभाव हो सकता है। मुझे किसी भी निराशा के लिए गहरा खेद भी है।
दरअसल, इंग्लैंड की पारी के दौरान चौथा ओवर अल्जारी जोसेफ डालने आए और कुछ खास फील्ड प्लेसमेंट चाह रहे थे। हालांकि, कप्तान शाई होप ने अल्जारी जोसेफ की नहीं सुनी और इस वजह से वह गुस्सा में आकर अपना ओवर मेडन डाला और विकेट भी लिया। लेकिन इसके तुरंत बाद Alzarri Joseph फील्ड से बाहर चले गए। Alzarri एक ओवर तक मैदान पर नहीं रहे और फिर वापस आए। इसी घटना के चलते Alzarri Joseph को सस्पेंड किया गया है। इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।