World Cup 2019: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया

इंग्लैंड ने आईसीसी विश्व कप-2019 में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को 44.4 ओवरों में 212 रनों पर ढेर कर दिया। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य रखा।

Update: 2019-06-14 16:51 GMT

साउथेम्पटन: इंग्लैंड ने आईसीसी विश्व कप-2019 में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को 44.4 ओवरों में 212 रनों पर ढेर कर दिया। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य रखा।

यह भी पढ़ें...फर्जी बैंक अकाउंट केस में पूर्व राष्ट्रपति जरदारी के बाद अब उनकी बहन गिरफ्तार

इस आसान से लक्ष्य को मेजबान टीम ने 33.1 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए जोए रूट ने 94 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो ने 45 और क्रिस वोक्स ने 40 रनों का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें...मित्र पुलिस की शर्मनाक करतूत : फरियादी की आवाज दबाने के लिए मुंह में डाल दिया डंडा

इससे पहले वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ निकोलस पूरन ही अर्धशतक जमा सके। पूरन ने 78 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का मारकर 73 रन बनाए। उनके अलावा शिमरन हेटमायेर ने 39, क्रिस गेल ने 36 और आंद्रे रसेल ने 21 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। जोए रूट ने दो, और क्रिस वोक्स तथा लियाम प्लंकट ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

Tags:    

Similar News