EngvsWI: 500वां विकेट लेते ही ब्रॉड ने तोड़ दिए कई रिकॉर्ड, इनको बनाया शिकार
एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने का कारनामा 2017 में ऐतिहासिक लॉर्ड्स (Lord's) के मैदान पर दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में किया था, जबकि ब्रॉड ने यही उपलब्धि मंगलवार को यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर किया।
मैनचेस्टर एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने का कारनामा 2017 में ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में किया था, जबकि ब्रॉड ने यही उपलब्धि मंगलवार को यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर किया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस इन दो दिग्गजों की लंबी उम्र की तारीफ की और कहा कि खेल के लिए उनकी भूख असाधारण है।
यह पढ़ें...छोटे शहर के बड़े सपने: देश के इन प्रसिद्ध चेहरों ने गरीबी से लड़कर बनाई पहचान
ब्रॉड की शानदार गेंदबाजी
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के निर्णायक मुकाबले में ब्रॉड ने शानदार गेंदबाजी की। पहली पारी में 6 विकेट चटकाने वाले ब्रॉड ने दूसरी पारी में तीसरा विकेट हासिल करते ही टेस्ट क्रिकेट में अपना 500वां विकेट पूरा किया। इंग्लिश दिग्गज ने वेस्टइंडीज ओपनर क्रेग ब्रेथवेट को आउट कर 500 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में जगह बनाई। कमाल की बात यह रही कि उनके साथी जेम्स एंडरसन ने भी ब्रेथवेट को ही अपना 500वां टेस्ट शिकार बनाया था
इंग्लैंड के दो सबसे महान खिलाड़ी
एक रिपोर्ट के अनुसार, स्ट्रॉस ने कहा, ‘वे इंग्लैंड के दो सबसे महान खिलाड़ी हैं। दोनों ने उन्हें वास्तव में प्रभावित किया है और आज भी उनके अंदर भूख बरकरार है। जो इंग्लैंड के लिए लंबे समय तक खेलेंगे, वह जानते होंगे कि यह एक बहुत बड़ा बलिदान है।’ उन्होंने कहा, ‘आप घर से बहुत दूर हैं और निश्चित रूप से एक गेंदबाज के रूप में आपको अधिक शारीरिक काम करना है। साथ ही आपको सभी रिहेब करना ताकि आप यह सुनिश्चित कर सकें कि आप इसके लिए तैयार हैं। दोनों का भूखा होना असाधारण है।
यह पढ़ें...आएगी प्रलय! नदियों ने धारण किया रौद्र रूप, खतरे में लोगों की जिंदगी
500 विकेट लेने का मुकाम
ब्रॉड ने मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को विंडीज की दूसरी पारी में क्रैग ब्रैथवेट (19) को आउट कर टेस्ट क्रिकेट 500 विकेट लेने का मुकाम हासिल किया। ब्रॉड ने पहली पारी में छह विकेट अपने नाम किए थे। ब्रॉड से पहले जेम्स एंडरसन ही थे जिन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं। वहीं क्रिकेट के इतिहास में ब्रॉड से पहले सिर्फ छह गेंदबाज ही टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट ले पाए हैं।
ब्रॉड दुनिया के चौथे और इंग्लैंड के दूसरे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने 500 टेस्ट विकेट हासिल किया है। इससे पहले सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास दो ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने यह कमाल किया हो। पूर्व स्पिनर शेन वार्न के नाम 708 जबकि पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा 563 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।