भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे अंतिम टेस्ट मैच में आज हुआ ये
भारत ने चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 300 रन पर समेटकर मेजबान टीम को फॉलोऑन दिया था। भारत ने पहली पारी के आधार पर 322 रन की बढ़त हासिल की थी।
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलते हुए बिना विकेट खोए छह रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया अब भी पहली पारी के आधार पर भारत से 316 रन पीछे है।
ये भी पढ़ें— शाह का राहुल पर निशाना, कहा- कान खोलकर सुन लो, मोदी जी के कुर्ते पर एक भी दाग नहीं
भारत ने चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 300 रन पर समेटकर मेजबान टीम को फॉलोऑन दिया था। भारत ने पहली पारी के आधार पर 322 रन की बढ़त हासिल की थी।
ये भी पढ़ें— दीवार पर फंड के लिए ट्रंप ने दी आपातकाल लगाने की धमकी, जानें पूरा मामला
मैच मे चौथे दिन का खेल भी बारिश के कारण बाधित रहा है। इस कारण पहले सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई और भोजनकाल की घोषणा कर दी गई। भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 622 रनों के विशाल स्कोर पर घोषित कर दी। ऐसे में आस्ट्रेलिया अब भी मेहमान टीम से 386 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज में मेहमान टीम ने 2-1 की बढ़त हासिल कर रखी है।
ये भी पढ़ें— घर में भोजन बनाने के लिए नहीं थी लकड़ी, पेड़ पर चढ़ते ही करेंट लगने से हो गई मौत