रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के अब तक के सबसे सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कप्तानी छोड़ने का रहस्य उजागर किया। धोनी ने कहा कि नये कप्तान को मजबूत टीम बनाने के लिये पर्याप्त समय चाहिये होता है।मैं चाहता था कि कोहली को भी अधिक समय मिले ताकि वो भी वर्ल्ड कप तक एक मजबूत टीम का कप्तान हो।
इसलिए मैनें सही समय पर कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया। धोनी ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के प्रोग्राम में विभिन्न सवालों के खुलकर जवाब दिये।
धोनी ने कहा कि इंग्लैंड में सीरिज शुरू होने से पहले टीम इंडिया ने अभ्यास मैच नहीं खेला जिसके कारण बल्लेबाज वहां की कंडीशन से तालमेल नहीं बैठा पाये।
हालांकि, उन्होंने कहा कि हार-जीत तो खेल का एक अभिन्न हिस्सा है। अभी भी भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी की रैंकिंग में नंबर वन टीम है। गौरतलब है कि धोनी सबसे ज्य़ादा मैचों में कप्तानी करने वाले इकलौते भारतीय कप्तान है। उन्होनें 199 वनडे मैचों में कप्तानी की है।