Gautam Gambhir: टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर को पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने दिया खास संदेश, हेड कोच पोस्ट को लेकर कही ये बात

Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ ने वीडियो कॉल के जरिए गौतम गंभीर को सौंपी टीम इंडिया के हेड कोच की पोस्ट, जानें क्या है राहुल द्रविड़ का संदेश;

Report :  Kalpesh Kalal
Update:2024-07-27 11:25 IST

Gautam Gambhir (Source_Social Media)

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम में राहुल द्रविड़ के युग के खत्म होने के बाद एक नए युग की शुरुआत हो रही है। टीम इंडिया के लिए 2021 से ही हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद अब गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी दी गई है और वो आने वाले अगले 3 साल तक टीम इंडिया के हेड कोच रहेंगे। गौतम गंभीर अपने कोचिंग कार्यकाल की शुरुआत शनिवार से श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ करने वाले हैं।

राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर के हाथ में सौंपी टीम इंडिया के हेड कोच की कमान

टीम इंडिया के लिए गौतम गंभीर से काफी उम्मीदें की जा रही हैं। श्रीलंका का दौरा गौतम गंभीर के कार्यकाल का पहला असाइनमेंट होने जा रहा है। इस अपने पहले असाइमेंट से ठीक पहले राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर को हेड कोच पोस्ट को पास कर एक खास संदेश दिया है। बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच को पद गौतम गंभीर को सौंपने का एक वीडियो जारी किया है। जिसमें गौतम गंभीर लेपटॉप पर एक बटन प्रेस करते हैं और फिर राहुल द्रविड़ को उन्हें कोचिंग पद पास करते हैं। इसके साथ ही राहुल द्रविड़ की वॉइस शुरू हो जाती है। इस मैसेज में राहुल द्रविड़ गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद के लिए बहुत ही खास संदेश देते हैं।

एक खास वीडियो में द्रविड़ ने गौतम को दिया खास संदेश

इस मैसेज की शुरुआत में राहुल द्रविड़ गौतम गंभीर को कहते हैं कि, “हेल्लो गौतम, आपका हमारी दुनिया की सबसे रोचमांचक जॉब में स्वागत है। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में मुझे अपना कार्यकाल खत्म किए हुए 3 हफ्ते गुज़र चुके हैं। बारबाडोस के फाइनल की जीत और मुंबई की चैंपियन टीम की विक्ट्री परेड वो यादें हैं, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है।“

राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के साथ ही यादों को किया साझा

इसके बाद राहुल द्रविड़ इस वीडियो में आगे कहते हैं कि, "किसी भी चीज से ज्यादा मैं यादें और दोस्ती को संजो कर रखूंगा जो मैंने अपने टाइम में टीम के साथ बनाई। जैसे कि आपने इंडिया के कोच की जिम्मेदारी ली है, मैं आपके लिए भी यही कामना करता हूं।"



Tags:    

Similar News