GT vs SRH IPL 2023: शुभमन के "शुभ शतक" ने गुजरात को पहुंचाया प्ले ऑफ में, 34 रन से हारा हैदराबाद
GT vs SRH IPL 2023: गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इस सीजन का 62वां मैच हुआ जिसमे गुजरात जितने के साथ प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। हैदराबाद सीजन से बाहर हो गई।;
GT vs SRH IPL 2023: IPL 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटन्स आईपीएल 2023 के 16 वें सीज़न में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। जिसके साथ टीम पूरे लीग में अबतक टॉप पर बनी हुई थी। जिसके बाद अपने मैच को शानदार तरीके से जीतकर प्ले ऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। हैदराबाद के खिलाफ अपने 62वें मैच में गजब का इतिहास बनाया है। मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन,
गुजरात टाइटंस की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी की। जो की आम बल्लेबाजी नहीं इतिहास बनाने वाली पारी रही। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए। एक समय ऐसा भी आया था जब स्कोर 220 तक जाएगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था। लेकिन फिर हैदराबाद के गेंदबाजो ने मैच में अपना फॉर्म वापस पाया। गुजरात टाइटंस के टीम के तरफ से आज दो रिकॉर्ड बनकर मैच को आईपीएल के इतिहास में नाम जद कर दिया है। पहला गुजरात टाइटंस की टीम ने अपना आईपीएल में 1000 रन का रिकॉर्ड पूरा किया है। वही दूसरा रिकॉर्ड धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल का शतक बना है। शुभमन गिल ने आईपीएल करियर में अपना पहला शतक तो लगाया ही है साथ में गुजरात टाइटंस टीम का भी आईपीएल में पहला शतक पूरा किया है।
टीम का पहला विकेट तो शुरूवाती ओवर में गिर चुका था लेकिन साई सुदर्शन और गिल की साझेदारी ने मैच को काफी बढ़िया संभाला। फिर गिल अडिग होकर बल्लेबाज़ी किए और 19 ओवर तक टिके रहे। हालांकि, आखिरी ओवर में टीम ने लगातार 5 विकेट खोए है।
वहीं गेंदबाज़ी में भी टीम ने जोरदार विकेट झटके है। गुजरात टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने आते ही कहर बरपाया। दोनों बैटर्स ने 4-4 विकेट झटके और अपने टीम के लिए प्लेऑफ की राह खोल कर सबसे पहले प्रवेश किया। इस मैच को गुजरात ने 34 रन से अपने नाम कर लिया।
सनराइजर्स हैदरबाद का प्रदर्शन,
गुजरात ने हैदराबाद की टीम को महज 154 रन पर समेट दिया है। इस मैच को गुजरात ने 34 रन से अपने नाम कर लिया है। हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने टीम के लिए 3 विकेट एक ही ओवर में लिया। वही गिल और साई सुदर्शन की साझेदारी को टी नटराजन ने तोड़कर रख दिया। हार्दिक पंड्या का विकेट भी भुवनेश्वर ने झटक लिया। मार्को यानसेन ने भी तेवतिया का विकेट टीम के लिए लिया था।
Also Read
वही 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी में उतरे हैदराबाद की टीम ने कोशिश पूरी की पर नाकामयाब साबित हुए। बल्लेबाजी में उतरे अनमोलप्रीत को गुजरात ने अपना शिकार बनाया। फिर टीम ने महज 2 ओवर्स में दोनों ओपनर्स को खो दिया है। 11 रन पर अभिषेक शर्मा को खोकर टीम को दूसरा झटका लगा।मोहम्मद शमी ने गुजरात के लिए तीसरा विकेट एडेन मार्करम को पवेलियन भेजकर लिया। टीम ने 50 रन के भीतर हैदराबाद के 6 बल्लेबाज़ को क्लीन बोल्ड कर दिया था। फिर 100 रन के भीतर हैदराबाद ने अपने 7 बल्लेबाजों को खो दिया। क्लासेन के आउट होते ही टीम को 8 वा झटका लगा। जिसके बाद मैच जीत कर गुजरात प्ले ऑफ में पहुंच गई इसी के साथ हैदराबाद इस सीजन से बाहर हो चुकी है।