18 साल का यह बल्लेबाज मचा रहा गदर, हर मैच में जड़ रहा है तूफानी शतक!
Gustav Mckeon T20 Record: इस समय यूरोपीय टी20 विश्व कप क्वालीफायर राउंड के लिए मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसमें फ्रांस की तरफ से गुस्तव मैकॉन ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। पहले स्विज़रलैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए 109 रनों की पारी खेलकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी। अब उसके अगले ही मैच में नार्वे के खिलाफ गुस्तव मैकॉन ने 101 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है।;
Gustav Mckeon T20 Record: क्रिकेट मैदान पर इन दिनों गेंदबाज़ों पर एक ऐसा बल्लेबाज कहर बरपा रहा है, जिसे शायद क्रिकेट फैंस जानते भी नहीं होंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं फ्रांस के बल्लेबाज गुस्तव मैकॉन की। हाल ही में गुस्तव मैकॉन ने सबसे कम उम्र में टी-20 में शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अब एक बार फिर गुस्तव मैकॉन जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। गुस्तव मैकॉन ने टी-20 में लगातार दूसरे मैच में भी ताबड़तोड़ शतक जड़कर इतिहास रच दिया। गुस्तव दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार दो अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में शतक लगाए हैं।
नार्वे के खिलाफ भी लगाया शतक:
इस समय यूरोपीय टी20 विश्व कप क्वालीफायर राउंड के लिए मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसमें फ्रांस की तरफ से गुस्तव मैकॉन ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। पहले स्विज़रलैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए 109 रनों की पारी खेलकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी। अब उसके अगले ही मैच में नार्वे के खिलाफ गुस्तव मैकॉन ने 101 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। गुस्तव दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने लगातार दो टी-20 मुकाबलों में शतक बनाए हैं। नार्वे के खिलाफ आठ छक्के लगाकर गुस्तव ने अपना शतक पूरा किया। इससे पहले स्विज़रलैंड के खिलाफ उन्होंने 9 छक्के लगाए थे।
गुस्तव गेंदबाज़ी में भी करते हैं कमाल:
बल्लेबाज़ी में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाला यह खिलाड़ी गेंदबाज़ी में भी कमाल करता है। नार्वे के खिलाफ इस मैच में शतक लगाने के बाद अपने स्पेल के चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए। इस बेहतरीन खेल प्रदर्शन के कारण उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब भी दिया गया। हालांकि गुस्तव स्विज़रलैंड के खिलाफ अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। क्रिकेट पंडित गुस्तव को आने वाले समय का सबसे बड़ा ऑलराउंडर बता रहे हैं।
गेंदबाज़ों की आ गई शामत:
फ्रांस के बल्लेबाज गुस्तव मैकॉन ने अपने करियर में सिर्फ अभी तीन ही मैच खेले हैं। जिसमें गेंदबाज़ों की शामत आ गई है। उन्होंने यूरोपीय टी20 विश्व कप क्वालीफायर राउंड के दोनों मुकाबलों में 17 छक्के और 10 चौके लगाकर गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। गुस्तव ने अभी 3 टी-20 मुकाबले खेले हैं, इनमें 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया है। वो तीन मैचों में वो करीब 96 की औसत से 286 रन बना चुके हैं। फिलहाल वो टी-20 क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में वो क्या इसी तरह आतिशी बल्लेबाज़ी करते हैं या नहीं...