नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वाइस कैप्टन हरमनप्रीत कौर भुल्लर पहली भारतीय महिला प्लेयर बन गई हैं जो किसी विदेशी टी-20 लीग में हिस्सा लेंगी। बिग बैश में सिडनी की टीम सिडनी थंडर्स ने हरमनप्रीत कौर को इस साल के लिए अनुबंधित कर लिया है। बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने भी इस बात की पुष्टि कर ली है।
इन पर भी थी नजर
-सिडनी टीम की कैप्टन एलेक्स ब्लैकवेल ने कहा की टीम इंडिया में इस समय बेहतरीन टी-20 प्लेयर्स हैं।
-उनकी नजर हरमनप्रीत के साथ-साथ वेदा कृष्णमूर्ती पर भी थी।
-हरमनप्रीत के ऑलराउंडर होने की बात उनके पक्ष में गई।
-इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज़ को 2-1 से मात दी थी।
-इस ऐतिहासिक जीत में हरमनप्रीत कौर की अहम भूमिका थी और इसीलिए बिग बैश में उन्हें साइन करने के लिए होड सी मच गई।
इन टीमों ने दिखाई थी दिलचस्पी
-हरमनप्रीत को अपनी टीम में शामिल करने के लिए करीब तीन टीमों ने दिलचस्पी दिखाई थी।
-आखिरकार हरमनप्रीत की पसंद सिडनी की टीम बनी।
-पिछले साल भी बिग बैश में खेलने के लिए झूलन गोस्वामी और मिताली राज को टीमों ने खिलाने के लिए दिलचस्पी दिखाई थी।
-बाद में बीसीसीआई ने उन्हें खेलने की अनुमतिनहीं दी थी।