IPL Auction 2024: हार्दिक पंड्या के जानें के बाद पहली बार बोले मुख्य कोच आशिष नेहरा, कहा- हार्दिक की जगह लेना मुश्किल लेकिन शुभमन गिल...

IPL Auction 2024: हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में खिताब दिलाया है। लेकिन उन्हें मुंबई इंडियंस ने ट्रेड कर अपनी टीम का कप्तान बना दिया।

Report :  Kalpesh Kalal
Update:2023-12-20 19:31 IST

IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले साल होने वाले सत्र से पहले कईं चौंकानें वाले फैसले देखने को मिले हैं। एक तरफ से ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने बड़े-बड़े दामों में खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी, तो वहीं दूसरी तरफ ऑक्शन से पहले रिटेंशन पॉलिसी के दौरान गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाने वाले कप्तान हार्दिक पंड्या ने 2 सीजन कप्तान रहने के बाद टीम का साथ छोड़ दिया। जिसके बाद उन्हें मुंबई इंडियंस ने ट्रेड करने के साथ ही नया कप्तान बना दिया।

हार्दिक पंड्या दे चुके हैं गुजरात टाइटंस को करारा झटका

हार्दिक पंड्या के गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ना इस टीम और फ्रेंचाइजी के लिए बहुत ही करारा झटका है, जिसकी भरपायी करना या इस झटके से उबरना आसान नहीं होगा। लेकिन जैसे ही हार्दिक के मुंबई में जानें की खबर पक्की हुई तो गुजरात टाइटंस ने भी अपने नए कप्तान के रूप में शुभमन गिल के नाम पर मुहर लगा दी है। अब अगले साल होने वाले सत्र के लिए गुजरात टाइटंस की टीम में हार्दिक-नेहरा नहीं बल्कि गिल-नेहरा की जुगलबंदी दिखेगी।

हार्दिक के गुजरात का साथ छोड़ने पर पहली बार आशिष नेहरा ने तोड़ी चुप्पी

स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी 2 लगातार सीजन अपनी कप्तानी में टीम को फाइनल तक पहुंचानें में कामयाब रहे थे, लेकिन अब वो मुंबई इंडियंस की जर्सी में दिखेंगे। जिसके बाद इस टीम के मुख्य कोच आशिष नेहरा से हार्दिक के जाने और नए कप्तान के रूप में शुभमन गिल को नियुक्त करने से लेकर ऑक्शन में मिचेल स्टार्क पर बड़ा दांव लगाने के लिए तैयार रहने जैसे कईं सवाल पूछे गए जिसका जवाब उन्होंने बड़े ही बेबाकी से दिया।

हार्दिक की जगह भरना मुश्किल, लेकिन गिल हैं अच्छे लीडर

गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशिष नेहरा ने मिनी ऑक्शन के बाद हार्दिक पंड्या के जाने को लेकर सवाल पूछने पर साफ किया कि हार्दिक पंड्या की जगह लेना मुश्किल है, लेकिन टीम नए कप्तान शुभमन गिल के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि, “हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी की जगह ले पाना कठिन है। हमने देखा है कि पिछले तीन चार साल में गिल ने कितनी प्रगति की है। वह 24-25 साल का है लेकिन इस जिम्मेदारी को उठाने में सक्षम है। अगले आईपीएल का नतीजा चाहे जो हो, टीम गिल का समर्थन करती रहेगी।“

इसके बाद आशिष नेहरा ने आगे कहा कि, “हमें उन पर भरोसा है और इसी वजह से उन्हें कप्तान बनाया गया है। मैं हमेशा नतीजों पर नहीं जाता. नतीजे अहम हैं लेकिन कप्तानी के समय दूसरी चीजों को भी देखा जाता है। हमें यकीन है कि गिल कप्तानी के लिये सही हैं।“

मिचेल स्टार्क को ना खरीद पाने पर नेहरा ने कहा, जो है उसी से संतुष्ट

मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को आईपीएल के इतिहास सबसे बड़ी प्राइज मिली, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्हें पाने के लिए गुजरात टाइटंस ने आखिर तक पूरा जोर लगाया था। लेकिन उनके बस से बाहर जाने पर उन्होंने छोड़ दिया। जब गुजरात के कोच आशिष नेहरा से मिचेल स्टार्क की प्राइज को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि, “आईपीएल में महंगा जैसा कुछ नहीं होता। सभी को पता है कि स्टार्क क्या कर सकता है। हमें एक तेज गेंदबाज की जरूरत थी और हर टीम की अलग रणनीति होती है। हमारे पास जो है, उसी से संतुष्ट रहना चाहिये। स्टार्क जैसे गेंदबाज के लिये यह दाम हैरानी वाले नहीं हैं।“

Tags:    

Similar News