आईपीएल नहीं चैम्पियंस ट्रॉफी में होगी गेंदबाजों की असली परीक्षा

Update:2017-05-17 15:11 IST
आईपीएल नहीं चैम्पियंस ट्रॉफी में होगी गेंदबाजों की असली परीक्षा
  • whatsapp icon

मुंबई : न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बांड के मुताबिक गेंदबाजों के लिए आईपीएल के बाद एकदिवसीय में गेंदबाजी करना बेहद मुश्किल हो सकता है। आईपीएल के बाद अगले महीने से इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है। ऐसे में आईपीएल में हिस्सा ले रहे ज्यादातर खिलाड़ी सीधे चैम्पियंस ट्रॉफी में नजर आएंगे।

ये भी देखें : IPL में आज नाइट राइडर्स के सामने जंग का ऐलान करेंगे सनराइजर्स

बांड ने इसका कारण बताते हुए कहा कि टी-20 एक दिवसीय में बुनियादी अंतर होने के कारण ऐसा संभव है। उन्होंने लिखा है कि खेल के सबसे छोटे प्रारुप के लिए विशेष प्रशिक्षण की जरूरत होती है। इसके साथ ही उन्होंने इसके लिए भारत और इंग्लैंड की स्थितियों को भी कारण बताया है।

उन्होंने लिखा है, "इंग्लैंड एंड वेल्स में आईपीएल से कुछ चीजें अलग होंगी। उनमें से एक है गर्मी। भारत से ब्रिटेन जाना जाहिर है कि राहत की बात है। आईपीएल में छोटे कार्यक्रम, गर्मी तथा लगातार सफर करने के कारण गेंदबाज नेट्स पर ज्यादा गेंदबाजी नहीं करते हैं।"

उन्होंने कहा, आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों को खेलना है जहां गेंदबाजों से उम्मीद की जाएगी की वह अपने कोटे के दस ओवर पूरे करें। यह उनके लिए एक तरह की चुनौती होगा क्योंकि उनके पास यहां ज्यादा काम नहीं था।

आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत में लंबे समय से हैं। उन्होंने फरवरी-मार्च में यहां टेस्ट श्रृंखला खेली है और उसके बाद आईपीएल। उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले मानसिक शांत की जरूरत है और भारतीय खिलाड़ियों को भी, लेकिन यह मुमकिन नहीं है क्योंकि इसके लिए समय नहीं है।

बांड का मानना है कि बल्लेबाजों के लिए हालांकि मुश्किल नहीं होगी क्योंकि उनकी मानसिकता एक जैसी रहती है। कुछ बल्लेबाजों को छोड़कर जिनकी भूमिका में बदलाव होगा अन्य को ज्यादा परेशानी नहीं होगी। रोहित शर्मा हमारे लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं और एरॉन फिंच ने गुजरात लायंस के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन इन दोनों को चैम्पियंस ट्रॉफी में सलामी बल्लेबाजी करनी है। उन्हें इंग्लैंड की परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाना होगा।

Tags:    

Similar News