IND W vs SA W: सेमीफाइल में जगह बनाने से चूकी टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट से हराया

IND W vs SA W: कांटे के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया, इसी हार के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की आखिरी उम्मीद खत्म।

Report :  Prashant Dixit
Published By :  Shreya
Update:2022-03-27 14:40 IST

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (फोटो साभार- ट्विटर)

IND W vs SA W: महिला क्रिकेट विश्व कप (ICC Women Cricket World Cup) के भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेले जा रहे क्राइस्टचर्च (Christchurch) मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली। आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में भारत (Team India) को दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकट से हरा दिया। भारत की तरफ से 3 अर्धशतक मिताली राज (Mithali Raj), स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने लगाए।

वहीं, दक्षिण अफ्रीका की तरह से भी दो अर्धशतक लगे। भारत की तरफ से आईसीसी महिला विश्व कप 2022 (CWC 2022) में हरमनप्रीत कौर ने पहली बार गेंदबाजी की कमान संभाली थी। उन्होंने 80 रन बनाकर खेल रही वॉलवार्ट को क्लीन बोल्ड किया। लेकिन दूसरे विकेट के लिए वॉलवार्ट और गुडऑल के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने जीत अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मिग्नोन डू प्रीज़ (Mignon du Preez) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया। 

टीम इंडिया ने बनाए 274 रन

भारत ने साउथ अफ्रीका को 274 रन का लक्ष्य दिया। जिस तरह की शुरुआत हुई थी उससे 300 प्लस का लक्ष्य दिया जा सकता था। लेकिन आखिरी के 10 ओवरों में भारत ने रन कम विकेट ज्यादा गंवाए। इस दौरान भारत ने सिर्फ 51 रन बनाए और 4 विकेट खो दिए। जिस से भारतीय स्कोरबोर्ड 300 के टोटल से दूर रह गया। भारतीय महिला टीम 274 रन पर सिमट गई। इसी मैच में भारत की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर 2 रन से अपना 16वां वनडे अर्धशतक चूक गईं। वो 48 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुईं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की बल्लेबाज अपने टॉप क्लास में दिख रही थी। बल्लेबाजों के बीच आज साझेदारी देखने को मिली, जो भारत के लिए अच्छी बात रही। अहम मुकाबले में भारत की ओर से तीन अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिलीं। मिताली और हरमनप्रीत के बीच 57 गेंदों पर ये काम किया। साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ चौथी सफलता मिताली राज के तौर पर मिली। और भारतीय कप्तान 68 रन बनाकर आउठ हुईं। ये साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका 10वां अर्धशतक था, जो कि इस टीम के खिलाफ किसी बल्लेबाज का रिकॉर्ड है।

शेफाली वर्मा की भूमिका अहम रही, पूरे टूर्नामेंट में नाकाम रही शेफाली ने अहम मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपना तीसरा वनडे अर्धशतक खुद के स्टाइल में ही बाउंड्री के साथ पूरा किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आर या पार की लड़ाई में भारत की स्मृति मांधना के बल्ले से भी अर्धशतक निकला है। उन्होंने अपना अर्धशतक 69 गेंदों पर पूरा किया। ये मांधना के वनडे करियर का 22वां अर्धशतक है। इस मैच में स्मृति मंघना ने 71, मिताली राज ने 68, शेफाली वर्मा ने 53 रन ने अर्धशतक लगाएं। जिससे भारत का स्कोर 274/7 तक पहुंच सका।

लौरा वोलवार्ड ने बनाए सबसे ज्यादा 80 रन

महिला क्रिकेट विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम ने भारत पर 3 तीन विकट से जीत दर्ज कर ली है। टीम की तरफ से लौरा वोलवार्ड ने 80 रन और मिग्नोन डू प्रीज़ ने 52 रन बनाए। दो अर्धशतक की दम पर अफ्रीकी टीम ने भारत पर आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में जीत सुनिश्चित कर ली। मिग्नोन डू प्रीज़ अंत तक क्रीज पर मौजूद रही। दक्षिण अफ्रीका की लारा गुडाल ने भी 49 रन बनाए। भारत की तरफ से दो विकट हरमनप्रीत कौर और दो विकेट राजेश्वरी गायकवाड ने लिए। दक्षिण अफ्रीका के विकट भी धीरे गिरते रहे और आखिरी बाल तक चले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 275/7 के स्कोर करके जीत दर्ज कर ली।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News