World Cup 2023 BAN vs SL Highlights: बांग्लादेश ने 3 विकेट से श्रीलंका पर दर्ज की जीत
World Cup 2023 BAN vs SL Highlights: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का मैच दिल्ली के अरुण स्टेडियम में खेला गया दोनों ही टीम का यह वर्ल्ड कप 2023 में आठवां मैच रहा। जिसे बांग्लादेश ने 3 विकेट से जीत लिया है।;
World Cup 2023 BAN Vs SL Highlights: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का 38 वां मैच खेला गया। यह मैच सोमवार 6 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। बांग्लादेश की टीम दिल्ली के स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेलने के लिए तैयार दिखी। कुशल मेंडिस की नेतृत्व वाली श्रीलंका की क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में शुरूआत बहुत ही खराब रही। हालांकि बाद के मैच में श्रीलंका को 2 मैच में जीत मिली। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका पहले बल्लेबाज़ी करते हुए। चरिथ असलांका के शतक के साथ 279 का स्कोर ऑल आउट होकर बना पाई। जिसे बांग्लादेश ने 41.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर बना लिया। 282 का स्कोर बनाकर बांग्लादेश 3 विकेट से यह मैच जीत गई है। शाकिब अल हसन टीम के कप्तान को प्लेयर ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया। बांग्लादेश 6 पॉइंट्स के साथ 7 वें नम्बर पर आ चुकी है। आज के मैच में बांग्लादेशी कप्तान द्वारा किसी प्लेयर को टाइम आउट नियम के जरिए आउट करार करने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया। जिससे दोनों टीमों के बीच गर्मा गर्मी का माहौल रहा। मैच की समाप्ति के उपरांत दोनों टीमों ने हाथ मिलाने से भी मना कर दिया। इस जीत के बाद भी बांग्लादेश का सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाना मुश्किल है।
42 वें ओवर के लिए एंजेलो मैथ्यूज क्रीज़ पर आए, ओवर के पहली गेंद पर तंजीम हसन शाकिब के बल्ले से चौका निकला यहां जीत का लक्ष्य पूरा, करते हुए बांग्लादेश ने 3 विकेट से जीत दर्ज़ कर ली है।
41 वें ओवर के लिए महीश तीक्षणा क्रीज़ पर आए, ओवर के दूसरी गेंद पर मेहदी हसन मिराज को तीक्षणा ने आउट कर दिया। 3 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 278 के स्कोर पर है।
40 वें ओवर के लिए दिलशान मदुशंका क्रीज पर आए, बल्लेबाज़ी के लिए तौहीद ने और मेहदी हसन क्रीज पर है। इस ओवर में 12 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 268 के स्कोर पर है।
39 वें ओवर के तीसरी गेंद पर महमुदुल्लाह का विकेट श्रीलंका के नाम रहा। 22 रन की पारी खेलकर महमूदुल्लाह पवेलियन लौट गए। मेहदी हसन क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन मिले। बांग्लादेश 256 के स्कोर पर है।
37 वें ओवर के लिए दुष्मंथा चमिरा क्रीज पर आए, 2 चौके के साथ 15 रन की बढ़त मिली। 38 वें ओवर के लिए दिलशान मदुशंका क्रीज़ पर आए, इस ओवर के चौथी गेंद पर महमुदुल्लाह क्लीन बोल्ड हो गए। महमूदुल्लाह 10 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। दिलशान मदुशंका का हैट्रिक पूरा हुआ।
35 वें ओवर के लिए दिलशान मदुशंका क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 224 के स्कोर पर पहुंच चुका है। 36 वें ओवर के लिए एंजेलो मैथ्यूज क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली।
33 वें ओवर के लिए महीश तीक्षणा क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। 34 वें ओवर के लिए एंजेलो मैथ्यूज क्रीज़ पर आए, ओवर के दूसरी गेंद पर नजमुल हुसैन शान्तो को 90 के स्कोर पर आउट कर दिया। मुश्फिकुर रहीम क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 216 के स्कोर पर है।
31 वें ओवर के लिए महीश तीक्षणा क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 210 के स्कोर पर है। 32 वें ओवर के लिए एंजेलो मैथ्यूज क्रीज़ पर आए, ओवर की पहली गेंद पर शाकिब अल हसन का बड़ा विकेट लिया। 82 के स्कोर पर शाकिब को आउट कर दिया। महमुदुल्लाह क्रीज़ पर आए, यह ओवर विकेट मैडेन रहा। बांग्लादेश 210 के स्कोर पर है।
29 वें ओवर के लिए दुष्मंथा चमिरा क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 30 वें ओवर के लिए कसुन रजिथा क्रीज़ पर आए, इस अवर में 200 का आंकड़ा टीम ने पार कर लिया है। इस ओवर में तीन चौके और 1 छक्के के साथ 19 रन की बढ़त मिली।
26 वें ओवर के लिए धनंजय दी सिल्वा क्रीज पर आए, ओवर की शुरूआत नजमुल हुसैन शान्तो ने चौके के साथ किया। इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 27 वें ओवर के लिए दुष्मंथा चमिरा क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 28 वें ओवर के लिए महीश तीक्ष्ण क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 181 के स्कोर पर है।