World Cup 2023 PAK vs SA Highlights: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान पर 1 विकेट से दर्ज की रोमांचक जीत

Update:2023-10-27 23:00 IST
Live Updates - Page 3
2023-10-27 13:38 GMT

पाकिस्तान को दूसरी सफलता टेंबा बावुम आउट, 10–67/2

10 वें ओवर के लिए मोहम्मद वसीम क्रीज पर आए, ओवर के पांचवीं गेंद पर टेंबा बावुमा आउट हो गए। टेंबा बावुमा 27 गेंदों पर 28 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। एडेन मार्करम क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। 67  रन पर साउथ अफ्रीका पहुंच गई है।

2023-10-27 13:24 GMT

8 वें ओवर के लिए शाहीन अफरीदी क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 9 वें ओवर के लिए हारिस रऊफ क्रीज़ पर आए, टेंबा बावूमा के छक्के के साथ कुल 9 रन की बढ़त मिली। 

2023-10-27 13:15 GMT

साउथ अफ्रीका 52 के स्कोर पर, 7–52/1

पांचवे ओवर के लिए मोहम्मद नवाज क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 6 वें ओवर के लिए शाहीन अफरीदी क्रीज पर आए,  इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। 7 वें ओवर के लिए मोहम्मद नवाज क्रीज पर आए, 3 चौके के साथ इस ओवर में 13 रन की बढ़त मिली। साउथ अफ्रीका 52 के स्कोर पर है।

2023-10-27 13:04 GMT

साउथ अफ्रीका को पहला झटका, 4–35/1

तीसरे ओवर के लिए इफ्तिखार अहमद क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। चौथे ओवर के लिए शाहीन अफरीदी क्रीज पर आए, ओवर के तीसरी गेंद पर क्विंटन डिकॉक 24 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। रासी वैन डर दुसे क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। साउथ अफ्रीका 35 के स्कोर पर है। 

2023-10-27 12:52 GMT

रन चेज शुरू, साउथ अफ्रीका टीम बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर, 2–30/0

पाकिस्तान द्वारा दिए गए 271 रन के लक्ष्य का पीछा करने, साउथ अफ्रीका टीम क्रीज पर है। ओपनर बल्लेबाज टेंबा बावुमा और क्विंटन डिकॉक क्रीज पर हैं। पहला ओवर डालने इफ्तिखार अहमद क्रीज पर आए, पहले ओवर में 11 रन की बढ़त मिली। दूसरे ओवर के लिए शाहीन अफरीदी क्रीज़ पर आए, ओवर की शुरुआत क्विंटन डिकॉक ने चौके के साथ की। दूसरी गेंद पर भी चौंका लगाया। क्विंटन डिकॉक ने लगातर 4 चौके लगाए। जिससे 19 रन की बढ़त मिली। 

2023-10-27 12:18 GMT

साउथ अफ्रीका के सामने 271 का लक्ष्य

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, पाकिस्तान 270 राज बनाकर 46.4 ओवर में ऑल आउट हो गईं। साउथ अफ्रीका के सामने 271 रनों का लक्ष्य जीत के लिए रख दिया है।

2023-10-27 12:14 GMT

पाकिस्तान ऑल आउट

47 वें ओवर के लिए लुंगी एंगिडी क्रीज पर आए,  ओवर के चौथी गेंद पर पाकिस्तान का दसवां विकेट गिरा। मोहम्मद वसीम 7 रन की पारी 9 गेंदों पर खेलकर आउट हो गए। पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 270 रन बनाकर ऑल आउट हो गईं। 

2023-10-27 12:08 GMT

पाकिस्तान का नौवां विकेट गिरा, 46–268/9

46 वें ओवर के लिए मार्को यानसन क्रीज पर आए,  ओवर के पांचवीं गेंद पर मोहम्मद नवाज आउट हो गए। 24 गेंदों पर 24 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मार्को यानसन का हैट्रिक पूरा हुआ। हारिस रऊफ क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 3 रन मिले। पाकिस्तान 268 के स्कोर पर है।

2023-10-27 11:57 GMT

पाकिस्तान को आठवां झटका, 45-265/8

44 वें ओवर के लिए मार्को यानसन क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। 45 वें ओवर के लिए तबरेज शम्सी क्रीज पर आए, इस ओवर में दूसरी गेंद पर शाहीन अफरीदी आउट हो गए। 2 रन की पारी खेलकर शाहीन आउट हो गए। तबरेज का 4 विकेट का हॉल पूरा हुआ। मोहम्मद वसीम क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त वसीम के छक्के के साथ हुई। पाकिस्तान 265 के स्कोर पर हैं।

2023-10-27 11:53 GMT

साउथ अफ्रीका को सातवीं सफलता, 43–251/7

42 वें ओवर के लिए गेराल्ड कोएट्जी क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। 43 वें ओवर के लिए तबरेज शम्सी क्रीज पर आए, ओवर के दूसरी गेंद पर साउथ अफ्रीका को सातवीं सफलता मिली सऊद शकील 52 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। तबरेज ने अपनी हैट्रिक विकेट पूरी की। शाहीन अफरीदी क्रीज पर आए। इस ओवर में 250 रन की पारी पाकिस्तान ने पूरी कर ली है। इस ओवर में 12 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 251 के स्कोर पर है।

Tags:    

Similar News