ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए इंडिया न आने की जिद पाकिस्तान को पड़ेगी महंगी, जानें क्या होगा अंजाम
ICC ODI World Cup 2023 Updated: पाकिस्तान क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आने की जिद पर है। देखा जाए तो पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर रहने की हिम्मत नहीं कर सकता है।अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप को बायकॉट करेगा तो पाकिस्तान को लंबा नुकसान हो सकता है।
पीसीबी को नहीं मिलेगा आईसीसी से फंडिंग
पाकिस्तान अगर वर्ल्ड कप 2023 से खुद को बाहर रखता है तो, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिलने वाली फंडिंग अपने तरफ से बंद कर सकता है। आपको बता दे कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कमाई का आधा खर्च आईसीसी के फंडिंग से ही आता है। लगभग 50 फीसदी हिस्सा आईसीसी देता है। आईसीसी हर देश के क्रिकेट बोर्ड को एक निश्चित अमाउंट देता है। आईसीसी के डिस्ट्रीब्यूशन प्लान को देखा जाए तो आने वाले 4 साल यानी 2024 से 2027 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 258 करोड़ रुपए देने वाला है। अगर आईसीसी अपनी फंडिंग पीसीबी के लिए बंद कर दे तो पीसीबी को लम्बा घाटा हो सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कंगाल हो सकता है। एक क्रिकेटिंग नेशन के तौर पर पाकिस्तान अगर वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेता है तो वह दुनिया में अन्य देशों से भी अलग थलग हो जायेगा।
चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी ली जा सकती है वापस
बीते एक-दो सालों से कई विदेशी देश ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और इंग्लैंड देशों ने पाकिस्तान की यात्रा की है। पाकिस्तान को आतंवादी के अड्डों के लिए भी जाना जाता है। लेकिन फिर भी यह देश पाकिस्तान की यात्रा कर उसकी सुधरती छवि को दिखा रहे है। इसी के साथ पाकिस्तान को 2025 के चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी का भी मौका मिला हुआ है। लेकिन अगर पाकिस्तान भारत में हिस्सा नहीं लेता है तो उससे चैंपियन ट्रॉफी की मेजबानी वापस ली जा सकती है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर बैन
आईसीसी के इवेंट को होस्ट करने से कोई भी देश को काफ़ी फ़ायदा होता है। इसके अलावा भारत आईसीसी की कमाई का एक बड़ा हिस्सा देता है। चैंपियन ट्रॉफी को मेजबानी पाकिस्तान के लिए एक आईसीसी का इवेंट है। जहां तक हो वह उसे खोना नहीं चाहेगा। लेकिन अगर पीसीबी और पाकिस्तान वर्ल्ड कप को बॉयकॉट करते है तो पाकिस्तान पर सभी खेल के लिए बैन लगाया जा सकता हैं। खुद मेजबानी करने के लिए आईसीसी के हर इवेंट्स में मौजूद होना जरूरी है।
Also Read
पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप का शेड्यूल
6 अक्टूबर vs नीदरलैंड, हैदराबाद
12 अक्टूबर vs श्रीलंका, हैदराबाद
15 अक्टूबर vs भारत, अहमदाबाद
20 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , बैंगलोर
23 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, चेन्नई
27 अक्टूबर vs साउथ अफ्रीका, चेन्नई
31 अक्टूबर vs बांग्लादेश, कोलकाता
4 नवंंबर vs न्यूजीलैंड, बेंगलुरु
12 नवंंबर vs इंग्लैंड, कोलकाता