ICC का बड़ा फैसला, भारत में होगा 2021 का T20 विश्व कप, देखें पूरा शेड्यूल

आईसीसी ने टी20 विश्व कप को लेकर बड़ा एलान किया है। आईसीसी ने कहा कि 2021 में खेला जाने वाला टी20 विश्व कप भारत में होगा। इसके अलावा 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन होगा।

Update: 2020-08-07 15:30 GMT
ICC T20 World Cup

मुंबई: आईसीसी ने टी20 विश्व कप को लेकर बड़ा एलान किया है। आईसीसी ने कहा कि 2021 में खेला जाने वाला टी20 विश्व कप भारत में होगा। इसके अलावा 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन होगा।

दरअसल आॅस्ट्रेलिया में होने वाला 2020 टी20 वर्ल्ड कप रद्द कर दिया है। इसके बाद से ही सवाल खड़ा हो गया था कि अब 2021 में खेले जाने वाला टी20 विश्व कप किस देश में होगा। शुक्रवार को आईसीसी की बैठक हुई। इस बैठक में 2021 टी20 विश्व कप भारत में ही आयोजित करने का निर्णय किया गया जबकि 2022 टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।

2023 वनडे विश्क कप तय कार्यक्रम के मुताबिक भारत में ही आयोजित किया जाएगा। आईसीसी की हुई बैठक में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख भी शामिल हुए थे।

आईसीसी

यह भी पढ़ें...CM रावत ने हेलीकॉप्टर समिट का किया उद्घाटन, उत्तराखंड बना ऐसा पहला राज्य

टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल

भारत में खेले जाने वाला टी-20 विश्व कप 2021 के अक्टूबर-नवंबर में होगा। इसका फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप-2022 भी अक्टूबर-नवंबर में ही आयोजित किया जाएगा, जबकि फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा।

2021 में टी20 विश्व कप की मेजबानी बीसीसीआई को करनी थी और वह इसके लिए पहले से ही निर्णय कर चुका था। भारत को 2021 के टी-20 विश्व कप की मेजबानी मिलने के बाद 2023 में वनडे वर्ल्ड कराने के लिए पर्याप्त समय हासिल हो गया है।

टी20 विश्व कप

यह भी पढ़ें...मुलायम की तबियत बिगड़ी: हुई कोरोना जांच, रिपोर्ट में आई ये बात सामने

इस साल 18 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का खेला जाना था। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। अब यह टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें...स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलायंस डिजिटल सेल, शानदार ऑफर्स का उठाएं फायदा

इसके अलावा आईसीसी ने महिला वनडे विश्व कप 2021 को स्थगित कर दिया है। अब यह 2022 में 6 फरवरी से 7 मार्च तक न्यूजीलैंड में ही आयोजित किया जाएगा।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News