ICC Test Ranking: नीचे गिरे कोहली, ऊपर चढ़े बुमराह-अश्विन, देखें लेटेस्ट लिस्ट
स लिस्ट में स्पिनर अश्विन और जसप्रीत बुमराह को एक-एक पायदान की बढ़ोतरी मिली है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 769 अंक और आर अश्विन को 771 अंक मिले हैं।;
नई दिल्ली: International Cricket Council (ICC) ने बुधवार को टेस्ट रैंकिंग की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक अंक नीचे खिसकर 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि भारतीय टीम के दो तेज गेंदबाज अश्विन और बुमराह टेस्ट रैंकिंग के लिस्ट में आगे बढ़ते हुए 7वें और 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
साथ 5वें पायदान पर खिसके विराट
ICC टेस्ट रैंकिंग के लिस्ट के मुताबिक, टॉप 10 बल्लेबाजों में से भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 852 अंक के साथ 5वें पायदान पर आ खिसके हैं। बता दें कि इसके पहले टेस्ट रैंकिंग लिस्ट में विराट को चौथे स्थान मिला था। 878 अंक प्राप्त कर मार्नस लाबुस्चगने (Marnus Labuschagne) चौथे स्थान पर, 883 अंक के साथ जो रूट (Joe Root) तीसरे स्थान पर और 891 अंक प्राप्त कर स्मिथ (Steve Smith) दूसरे स्थान हैं। जबकि इस लिस्ट के शीर्ष पर इंग्लैंड के दमदार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपना परचम लहराया है। केन ने 919 अंक प्राप्त कर इस लिस्ट में टॉप पर अपना नाम दर्ज किया है।
यह भी पढ़े... IND vs ENG: विराट कोहली ने रहाणे पर कही ऐसी बात, आप सोच भी नहीं सकते
एक-एक पायदान ऊपर पहुंचे बुमराह-अश्विन
अगर बात करें तेज गेंदबाजों के टेस्टिंग रैंकिंग लिस्ट की, तो इस लिस्ट में स्पिनर अश्विन और जसप्रीत बुमराह को एक-एक पायदान की बढ़ोतरी मिली है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 769 अंक और आर अश्विन को 771 अंक मिले हैं। इसी अंक के साथ बुमराह आठवें और अश्विन सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं इस लिस्ट के शीर्ष पर पैट (Pat Cummins) है। पैट को 908 अंक प्राप्त हुए हैं।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।