'कभी भी बैन हो सकती है वर्ल्ड कप में खेल रही अफगानिस्तान की टीम', जानिए क्यों

शोएब अख्तर ने अपने एक यू-ट्यूब वीडियो में खुलासा करते हुए कहा कि विश्व कप में खेल रही अफगानिस्तान की टीम क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी अगर उनके खिलाड़ियों के आई-कार्ड चेक किए जाए तों।;

Update:2019-06-29 20:37 IST

लंदन: विश्व कप 2019 में पाकिस्तान से खेल रही अफगानिस्तान की टीम पर बैन लग सकता है। यह हम नहीं बल्कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने अफगान टीम पर आरोप लगाया कि अगर अफगानिस्तान टीम के सभी खिलाड़ियों के आईडी कार्ड अच्छी तरह चेक किए जाए तो टीम बैन हो जाएगी।

यह भी पढ़ें...लखनऊ मेल समेत इन ट्रेनों के समय में बदलाव, जानें नया टाइम टेबल

शोएब अख्तर ने अपने एक यू-ट्यूब वीडियो में खुलासा करते हुए कहा कि विश्व कप में खेल रही अफगानिस्तान की टीम क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी अगर उनके खिलाड़ियों के आई-कार्ड चेक किए जाए तों।

शोएब अख्तर ने कहा कि अफगानिस्तान की टीम के सभी खिलाड़ी पाकिस्तान से रिश्ता रखते हैं। अगर उनके आई-कार्ड देखे जाएं तो सभी के आई-कार्ड पेशावर या कराची के निकलेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह बात बाहर आई तो अफगानिस्तान की टीम के लिए परेशानी हो सकती है।

यह भी पढ़ें...मंगलसूत्र-सिंदूर लगाने पर नुसरत के खिलाफ फतवा जारी, मौलवियों पर भड़कीं साध्वी प्राची

अपने इस वीडियो में उन्होंने कई बड़ी बातें की। अख्तर ने कहा कि हिंदुस्तान ने अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम को बहुत ट्रेनिंग दी, लेकिन बैटिंग में परिपक्व नहीं कर पाया।

Tags:    

Similar News