ICC World Cup 2023: सेमीफाइनल, फाइनल के लिए आईसीसी ने जारी किया अंपायर का नाम, टकर और केटलबोरो का 100 मैच का रिकॉर्ड

ICC World Cup 2023: सेमीफ़ाइनल में भारत 2019 विश्व कप सेमीफ़ाइनल के डेमोंस को पीछे छोड़ना चाहेगा। भारतीय टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप 2023 के पहले सेमीफ़ाइनल में ब्लैक कैप से भिड़ने की तैयारी कर रहे हैं। न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम थी।

Update:2023-11-14 18:55 IST

ICC ODI World Cup 2023 Umpire List (Pic Credit-Social Media)

ICC World Cup 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे व फाइनल लेवल के लिए मैच ऑफिशियल्स की लिस्ट जारी कर दी है। जो 15 नवंबर और 16 नवंबर को खेले जाने वाले मौजूदा वर्ल्ड कप 2023 के पहले और दूसरे सेमीफाइनल (Semifinal ) के दौरान अंपायरिंग के लिए ग्राउंड पर होंगे। भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए टॉप 4 में जगह बनाकर क्वालीफाई किया है। इन चार टीमों के बीच ही विश्व कप के दूसरे चरण का मुकाबला होगा।

भारत – न्यूज़ीलैंड के सेमीफाइनल में ये होंगे अंपायर

ऑस्ट्रेलिया के रॉड टकर और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ दो ऑन-फील्ड अंपायर होंगे। जो विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में मेजबान भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल(World Cup 2023 Semifinal) में अंपायरिंग करेंगे। पहला सेमीफाइनल मुकाबला टकर के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि यह ग्राउंड पर अंपायर के रूप में उनका 100वां वनडे मैच रहने वाला है। इलिंगवर्थ और टकर के साथ जोएल विल्सन भी शामिल होंगे, जो प्रतियोगिता में तीसरे अंपायर होंगे। एड्रियन होल्डस्टॉक और एंडी पाइक्रॉफ्ट क्रमशः चौथे अंपायर और मैच रेफरी के रूप में शामिल होंगे।

भारत को नहीं भाते इलिंगवर्थ

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2019 में हुए विश्व कप सेमीफाइनल में भी इलिंगवर्थ मैदानी अंपायर पर मौजूद थे। ओल्ड ट्रैफर्ड के पिच पर मौसम से प्रभावित यह मुकाबला 2 दिन तक चला था। अन्त में न्यूजीलैंड ने 18 रन से यह मुकाबला जीत लिया था। टकर ने इस मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका में थे। रिचर्ड इलिंगवर्थ वर्ष 2015 में भी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया(India vs Australia) में अंपायर की भूमिका में थे। तब भी भारत की पराजय हुई थी।

दूसरे सेमीफाइनल के लिए ये होंगे मैच ऑफिशियल्स 

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पांच बार की वनडे विश्व कप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। रिचर्ड केटलबोरो और नितिन मेनन इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले में मैदान पर जिम्मेदारी संभालेंगे जबकि न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी तीसरे अंपायर होंगे।

विशेष रूप से, केटलबोरो ने 21 अक्टूबर को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच चल रहे मैच में अपना वनडे शतक पूरा किया। इंग्लैंड के माइकल गफ दूसरे सेमीफाइनल में चौथे अंपायर होंगे और मैच रेफरी के रूप में जवागल श्रीनाथ शामिल होंगे।

आईसीसी मैनेजर ने 100 मैच पूरे करने में टकर और केटलबोरो को दी शुभकामनाएं

अंपायर और रेफरी (Umpire and Refree) के आईसीसी प्रबंधक (ICC Management)सीन इज़ी ने टकर और केटलबोरो दोनों को बधाई दी और टूर्नामेंट में शामिल सभी मैच अधिकारियों के प्रभावशाली प्रयासों की सराहना की। "हमें विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। कार्यवाहक टीम ने अब तक उच्च स्तर का प्रदर्शन किया है, और मैं नॉकआउट में पहुंचने वालों को शुभकामनाएं देता हूं। आईसीसी के जरिए ईजी ने कहा, "मैं इस अवसर पर रॉड और रिचर्ड को इस विश्व कप के दौरान उनके 100 मैच पूरे करने के लिए बधाई देना चाहूंगा। ऐसी उपलब्धियां केवल लगातार मजबूत प्रदर्शन के माध्यम से अर्जित की जाती हैं, जिसका श्रेय उनमें से प्रत्येक को जाता है।"

Tags:    

Similar News