ICC World Cup 2023: इन खिलाड़ियों की वापसी भारत को बना सकती है चैम्पियन, आइये जाने कौन हैं ये प्लेयर्स ?

ICC World Cup 2023 Latest Update: कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है, जो टीम का हिस्सा बनकर खेल चुके है। लेकिन उनकी वापसी फिर से टीम में नहीं हो पाई है। यह खिलाड़ी प्रदर्शन में भी बेहतर है फिर भी सेलेक्टर्स के नजरों से बचे रह गए।;

Update:2023-07-11 19:55 IST
ICC World Cup 2023 Latest Update (Pic Credit -Social Media)

ICC World Cup 2023 Latest Update: वर्तमान में क्रिकेट को लोग सिर्फ एक खेल की तरह नहीं लेते है। क्रिकेट अब व्यक्ति के इमोशन से भी जुड़ चुका है। टीम इंडिया का हिस्सा बनकर खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। हर खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलना चाहता है। कुछ ही खिलाड़ी इस सोने को साकार कर पाते है। कुछ खिलाड़ी सिर्फ डोमेस्टिक क्रिकेट तक ही सीमित रह जाते है। उन्हें इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाता है। लेकिन वही कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है, जो टीम का हिस्सा बनकर खेल चुके है। लेकिन उनकी वापसी फिर से टीम में नहीं हो पाई है। यह खिलाड़ी प्रदर्शन में भी बेहतर है फिर भी सेलेक्टर्स के नजरों से बचे रह गए। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम में भी ऐसे खिलाड़ी मौजूद है। जिन खिलाड़ियों पर न कैप्टन का ध्यान गया और न ही भारतीय टीम के कप्तान और बीसीसीआई के चयन समिति का ऐसे में यह खिलाड़ी को खोकर टीम का नुकसान है। इन खिलाड़ियों की वापसी टीम के लिए पावरफुल स्टेप साबित हो सकता था।

सरफराज खान

सरफाराज खान ने पिछले एक साल से घरेलू मैच के अलग अलग प्रारूप खेले हैं। इन फार्मेट में शानदार प्रर्दशन देते हुए सरफराज ने बल्ले से रन बरसाए है। सरफराज ने अपने क्रिकेट करियर में 48 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 76.32 के दमदार औसत के साथ 3511 रन बनाया हैं। अपने इस रिकॉर्ड के दौरान सरफराज़ खान ने 13 शतक और 9 अर्धशतक मारे है। सरफराज खान ने फर्स्ट क्लास मैच में ट्रिपल सेंचुरी भी लगाई है। इसके बाद भी बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी के मेंबर इस खिलाड़ी को लगातर नज़र अंदाज़ करते जा रहे है।

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ ऐसे खिलाड़ी है जो भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर चुके है। उस समय पृथ्वी के खेल को देखकर लोगों ने पृथ्वी को भारतीय टीम का दूसरा वीरेंद्र सहवाग बताते थे। पृथ्वी शॉ की एंट्री भारतीय टीम में कब हुई और कब वह चले गए इसका बहुत कम ही लोग आकलन कर पाए थे।पृथ्वी ने भारतीय टीम के तरफ़ से 5 टेस्ट मैच खेलते हुए 339 रन बनाए। इस पारी में पृथ्वी ने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाया है।

इसके साथ डोमेस्टिक सीजन में 47 फर्स्ट क्लास मैच में 3730 रन बनाया हैं। जिसमें उन्होंने 12 शतक और 15 अर्धशतक मारे है। पृथ्वी अपने स्कोर और रिकॉर्ड के आधार पर टीम इंडिया में मौका पाने के हकदार है। फिर भी बीसीसीआई के चयन कर्ताओं ने उन्हें वर्ल्ड कप में मौका नहीं दिया हैं

मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल भी उनमें से हैं जो भारतीय टीम के तरफ से खेलने के बाद भी अब बाहर है। मयंक भी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ खेलने का अवसर तराश रहे है। मयंक ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ मार्च 2022 में खेला था। मयंक ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में प्रभावी रिकॉर्ड बनाए है। इस प्लेयर ने 21 टेस्ट मैच खेले है। इन 21 टेस्ट मैच में 1488 रन बनाया हैं। इस टेस्ट मैच में मयंक ने 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। मयंक का अबतक का बेस्ट स्कोर 243 रनों के साथ बना है। इस खिलाड़ी कोके शानदार आंकड़ों को देखने के बाद भी बीसीसीआई इस खिलाड़ी को मौका नहीं दे रही है। यह खिलाड़ी अब डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे है।

Tags:    

Similar News