ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप से अपनी टीम के बाहर होते ही अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने वनडे फॉर्मेट को कह दिया अलविदा, इंस्टा पर लिखा इमोशनल पोस्ट

ICC World Cup 2023: अफगानिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 4 मैचों में जीत हासिल की। उन्हें आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका से मिली 5 विकेट से हार;

Report :  Kalpesh Kalal
Update:2023-11-11 14:28 IST

Afghanistan Cricket Team (Source_Social Media)

ICC World Cup 2023: भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एशिया की नई सनसनी अफगानिस्तान की टीम का सेमीफाइनल खेलने का सपना टूट गया। इस वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से जबरदस्त प्रभाव छोड़ने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने 4 मैच जीते और वो आखिर तक सेमीफाइनल की होड़ में बनी रही, लेकिन न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर जीत के बाद उनकी दक्षिण अफ्रीका से हुई हार से सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी।

अफगान स्टार खिलाड़ी नवीन उल हक ने केवल 24 साल में लिया संन्यास

शुक्रवार को अपने आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर नवीन उल हक ने वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। अफगान तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने केवल 24 साल की उम्र में ही वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। उन्होंने शुक्रवार को संन्यास के बाद इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट किया।

इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट डालकर नवीन ने किया संन्यास का ऐलान

नवीन उल हक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड के गाने मैं रहूं या ना रहूं के साथ अपने सफर पर वीडियो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में ‘थैंक यू’ अफगानिस्तान लिखा। इसके बाद अफगानिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी भी शेयर की, जिसमें भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा कि, “मैंने पहले मैच से लेकर आज आखिरी मुकाबले तक इस जर्सी को बहुत गर्व के साथ पहना है सभी लोगों को शुभकामना संदेश भेजने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।“

टी20 फॉर्मेट पर ध्यान देने के लिए लिया वनडे से संन्यास

नवीन उल हक के केवल 24 साल की उम्र में संन्यास का फैसला काफी चौंका रहा है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में अब तक केवल 15 मैच खेले और 22 विकेट अपने नाम किए। नवीन ने वर्ल्ड कप से पहले ही वनडे फॉर्मेट में संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। उनका लक्ष्य टी20 फॉर्मेट पर ध्यान देने और वहां पर ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलने का है। उन्होंने वनडे में संन्यास के ऐलान के वक्त बताया था कि वो अपने टी20 करियर को लंबा खिंचना चाहते हैं, इसी वजह से वनडे और टेस्ट में ना खेलने का फैसला किया है।

Tags:    

Similar News