क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, इन दो दिग्गज खिलाड़ियों ने लिया संन्यास
क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। शोएब मालिक और इमरान ताहिर ही वो दो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी है।;
नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2019 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। अब देखना ये है कि 2019 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी कौन घर लेकर जाता है। वहीं, क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। शोएब मालिक और इमरान ताहिर ही वो दो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़ें: पुलवामा: सुरक्षा बलों पर मंडराया खतरा, जारी हुआ हाई अलर्ट
शोएब मालिक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए घोषणा की कि वह एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत से संन्यास ले रहे हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को होने वाले अंतिम लीग मुकाबले से अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
यह भी पढ़ें: काशी पहुंचे पीएम मोदी, किया लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण
अपने रिटायरमेंट के बारे में ताहिर ने कहा कि वह एक टीम की तरह अच्छे से इस वर्ल्ड कप से विदा होना चाहते हैं। ऐसे में उनकी पूरी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला मैच जीतने की पूरी कोशिश करेगी।