IND vs AUS 2nd T20: भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें दूसरे टी-20 मैच में टक्कर के लिए तैयार , जानें दोनों टीमों का कैसा हो सकता है प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

रविवार को खेला जाएगा। IND vs AUS| T20 Series| News Track IND vs AUS 2nd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें इस 5 मैचों की टी-20 सीरीज के तिरूवनंतपुरम में होने वाले दूसरे मैच के लिए तैयार हैं। सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।;

Update:2023-11-25 19:54 IST
IND vs AUS (Source_Social Media)

IND vs AUS T20 Series: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद इन दिनों सभी टीमें अपने इंटरनेशनल शेड्यूल में व्यस्त होने लगी हैं, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। दोनों ही टीमों के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने शानदार जीत के साथ सीरीज को 1-0 से लीड ले लिया है। जिसके बाद अब इस मैच में तिरूवनंतपुरम में खेले जाने वाले मैच में फिर से एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।

तिरूवनंतपुरम टी20 मैच में भारत-ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच केरल के तिरूवनंतपुरम में में खेला जाएगा। यहां के ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच एक अच्छे रोमांच की उम्मीद है। टीम इंडिया में कईं सीनियर खिलाड़ी शामिल नहीं हैं, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के भी कुछ बड़े नाम मौजूद नहीं हैं। ऐसे में यहां एक बार फिर से बराबरी की टक्कर की उम्मीद की जा रही है। तो चलिए देखते हैं दोनों ही टीमों का इस मैच में प्लेइंग-11 का कैसा रह सकता है कॉम्बिनेशन

टीम इंडिया में भी दूसरे टी-20 मैच में बदलाव है मुश्किल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी-20 सीरीज में भारत के लिए अपने सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव कमान संभाल रहे हैं। युवा टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी, जिसके बाद अब दूसरे मैच में भी पूरी संभावना है कि उसी टीम के साथ उतर सकते हैं। जिसमें युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवड़ ओपनिंग के लिए उतर सकते हैं। उनके बाद आगे ईशान किशन का नंबर-3 पर खेलना तय है। टीम में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह के रूप में बल्लेबाज आगे के क्रम को संभालेंगे, तो वहीं अक्षर पटेल ऑलराउंडर के रूप में टीम का हिस्सा होंगे। इसके बाद रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार गेंदबाज के तौर पर टीम की जिम्मेदारी को निभाएंगे।

टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

ऋतुराज गायकवड़, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन(विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव(कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह

ऑस्ट्रेलिया अपनी उसी टीम के साथ उतर सकती है मैदान में

ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो उनके कुछ सीनियर खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन टीम में स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। कंगारू टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड संभाल रहे हैं। पहले मैच में हार के बाद भी थोड़ा मुश्किल ही है कि टीम में कोई बदलाव होगा। उनके लिए एक बार फिर से मैथ्यू शॉर्ट और स्टीवन स्मिथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं, उनके बाद जोश इंगलिस खेलने उतरेंगे, जिन्होंने पिछले मैच में शानदार शतक लगाया था। इसके बाद टीम में मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड और कप्तान मैथ्यू वेड खेलने उतरेंगे। उनके बाद जेसन बेहरनडॉर्फ और नाथन एलिस का खेलना भी तय है। तो साथ तनवीर सांघा और सीन एबॉट टीम में शामिल रहेंगे। इस तरह से उनकी प्लेइंग-11 भी अच्छी दिख रही है।

ऑस्ट्रेलिया का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंगलिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, मैथ्यू वेड (कप्तान), नाथन एलिस, केन रिचर्डसन, तनवीर सांघा, जेसन बेहरनडॉर्फ

Tags:    

Similar News