नागपुर में आया रोहित शर्मा का तूफ़ान, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा
IND vs AUS Live: दूसरे टी-20 में दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन एबॉट, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, डेनियल सैम्स, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड।
IND vs AUS Live: भारत ने जीता टॉस, पहले ऑस्ट्रेलिया को दिया बैटिंग का न्योता
नागपुर में होने वाले टी-20 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं। उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार को टीम से बाहर कर दिया है। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है।
IND vs AUS Live: रात 9.15 बजे होगा टॉस, आठ-आठ ओवर का होगा मुकाबला
क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। बारिश की खला के बाद भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला की रात साढ़े नौ बजे मैच की शुरुआत होगी। अभी अंपायर्स ने 8 बजकर 45 मिनट पर मैदान का निरीक्षण किया। यह मुकाबला आठ ओवर का होगा। पावरप्ले को छह ओवर से घटाकर दो ओवर का कर दिया। एक गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा दो ओवर फेंक पाएंगे।
IND vs AUS Live: मैदान गीला होने की वजह से टॉस में देरी, 8:45 पर होगा तीसरा निरीक्षण
मैदान गीला होने की वजह से टॉस में देरी जारी है। आठ बजे अंपायरों ने पिच और मैदान का निरीक्षण किया। सुपरसोपर्स पिच को सुखाने के लिए पूरे जोर के साथ लगे हुए हैं। अंपायरों निरीक्षण कर दोनों टीमों के कप्तान से भी बातचीत की। अंपायर अभी पिच की हालत से खुश नज़र नहीं आए। ऐसे में खिलाड़ियों के लिहाज से खेल अभी शुरू नहीं हो पायेगा। इसके लिए अभी कुछ समय इंतज़ार करना पड़ेगा। अब ओवरों में भी कटौती की जा सकती है। बता दें अंपायर्स इस मैच को लेकर अब 8:45 पर तीसरा निरीक्षण करेंगे।
IND vs AUS Live: नागपुर टी-20 में कम हो सकते हैं ओवर
बता दें अगर दूसरे इंस्पेक्शन में भी मैदान पर खेलने की स्थिति अंपायर को नहीं लगेगी तो मैच में ओवर्स की कटौती भी हो सकती है। दूसरा इंस्पेक्शन 8 बजे होगा। अगर उस समय मैच शुरू हो जाता है तो ये भी संभव है कि मैच पूरे 20 ओवर का हो।
IND vs AUS 2nd T20 Live: मैदान गीला होने से टॉस में देरी, आठ बजे अंपायर फिर करेंगे मैदान का निरीक्षण
मैदान गीला होने के बाद टॉस में लगातार देरी हो रही है। मैदानी अंपायर ने सात बजे निरीक्षण किया। लेकिन मैदान की स्थिति सही नहीं लगी तो टॉस को आठ बजे तक टाल दिया गया। अब मैदानी अंपायर आठ बजे मैदान का जायजा लेंगे।
IND vs AUS Live: दूसरे मैच के टॉस में देरी:
मौसम विभाग के पहले ही बता दिया था कि आज नागपुर में होने वाले टी-20 मैच में बारिश मैच का मज़ा किरकिरा कर सकती हैं। हालांकि अभी वहां बारिश तो रुकी हुई हैं लेकिन मैदान गीला होने की वजह से टॉस में देरी हो रही है। सात बजे अंपायर पिच का निरीक्षण करेंगे। सुपरसोपर्स पिच को सुखाने में लगे हुए हैं।