Ind vs Aus 2nd Test 2nd Day Live: भारत को लगा पांचवा झटका, Rohit Sharma आउट
Ind vs Aus 2nd Test 2nd Day Live:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल के मैदान पर दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा है।;
Ind vs Aus 2nd Test 2nd Day Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसका दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल के मैदान पर दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा है। पिंक बॉल से खेले जा रहे इस डे-नाइट टेस्ट मैच का पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा क्योंकि भारत को 180 रन पर आउट करने के बाद स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
Ind vs Aus 2nd Test 2nd Day Live: भारत को लगा पांचवा झटका, Rohit Sharma आउट
भारत ने 105 के स्कोर पर रोहित शर्मा के तौर पर अपना चौथा विकेट खोया है। Yashasvi Jaiswal, KL Rahul, Virat Kohli के बाद कप्तान Rohit Sharma भी आउट हो गए हैं। भारत का स्कोर 105/5 है।
Ind vs Aus 2nd Test 2nd Day Live: भारत को लगा चौथा झटका, Shubman Gill आउट
भारत ने 66 के स्कोर पर विराट कोहली के तौर पर अपना तीसरा विकेट खोया है। यशस्वी जयसवाल और KL Rahul भी आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। भारत का स्कोर 87/4 है। भारत को चौथा झटका लगा है। Kohli के बाद Shubman आउट।
Ind vs Aus 2nd Test 2nd Day Live: भारत को लगा पहला झटका, KL Rahul आउट
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए। कंगारू टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने 140 रनों की पारी खेली। वहीं आस्ट्रेलिया ने 157 रन की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका KL Rahul के तौर पर लगा है। क्रीज पर यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल मौजूद हैं।
Ind vs Aus 2nd Test 2nd Day Live: मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, 300 के पार
82वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा और भारत को 7वीं और बहुत बड़ी सफलता दिलाई। हेड ने 140 रन बनाए। आउट होने के बाद हेड और सिराज के बीच तू-तू मैं-मैं भी देखी गई। क्रीज पर मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 324/7 है। ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों का लीड ले लिया है।
Ind vs Aus 2nd Test 2nd Day Live:200 के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, 211/5
एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों को लीड ले ली है। अपनी पहली पारी में 63.5 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी मौजूद हैं।
Ind vs Aus 2nd Test 2nd Day Live: ऑस्ट्रेलिया 103/3
ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन का पहला झटका कल लगा। आज नाथन मैक्स्विनी और स्टीव स्मिथ के जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा। क्रीज पर लाबुशेन और ट्रेविस हेड मौजूद है।
Ind vs Aus 2nd Test 2nd Day Live: ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में
ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के पहली पारी के स्कोर से सिर्फ 94 रन से ही पीछे है। बता दें कि पहले दिन पहली पारी में बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 180 रन ही बनाए। वहीं दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (13) के तौर पर अपना पहला विकेट गंवाया। उस्मान को जसप्रीत बुमराह ने स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। स्टंप के समय तक ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी 38* और मार्नस लाबुशेन 20* रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 62 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क (48 रन पर छह विकेट) ने गुलाबी गेंद से पहली बार पारी में छह विकेट चटकाए, जिससे भारतीय टीम सिर्फ 44.1 ओवर में 180 रन पर ढेर हो गई।
भारत की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी नीतीश रेड्डी ने की। नीतीश ने 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। जिसकी बदौलत हो भारत 180 रनों तक पहुंच पाया। बता दें कि भारत की ओर से ओपनिंग KL Rahul और Yashasvi Jaiswal ने किया। कप्तान रोहित शर्मा मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आएं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 3 रन ही बना सके।