Ind vs Aus 2nd Test 3rd Day: एडिलेड में हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने की सीरीज में बराबरी
Ind vs Aus 2nd Test 3rd Day Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है।;
Ind vs Aus 2nd Test 3rd Day Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। पिंक बॉल से खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच का पहले और दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। भारत की स्थिति इस टेस्ट मैच में लड़खड़ाती हुई नजर आई।
Ind vs Aus 2nd Test 3rd Day Live: एडिलेड में हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने की सीरीज में बराबरी
Ind vs Aus 2nd Test 3rd Day Live: मुश्किल में भारत, 152/7
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत मुश्किल स्थिति में नजर आ रहा है। ऋषभ पंत के बाद रविचंद्रन अश्विन भी पवेलियन लौट चुके हैं। क्रीज पर नितीश कुमरा रेड्डी और हर्षित राणा मौजूद हैं। भारत का स्कोर 32.4 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन।
Ind vs Aus 2nd Test 3rd Day Live: मुश्किल में टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में 24 ओवर में 5 विकेट पर 128 रन बनाए थे। टीम की ओर से ऋषभ पंत (28*) और नितीश कुमार रेड्डी (15*) नाबाद पवेलियन लौटे। वहीं भारत की ओर से केएल राहुल (7) और यशस्वी जायसवाल (24), शुभमन गिल (28), रोहित शर्मा (6) और विराट कोहली (11) रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए दें ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड (140) और मार्नस लाबुशेन ने (64) रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट लिए। टीम इंडिया की पहली पारी 180 रन पर सिमट गई थी। पहली पारी में भारत की ओर से नितीश रेड्डी (42) और केएल राहुल (37) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने 6 विकेट चटकाए। भारत फिलहाल मुश्किल स्थिति में नजर आ रहा है। भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। वहीं मोहम्मद सिराज भी इस मामले में पीछे नहीं रहें। देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे दिन कौन सी टीम होगी भारी।