IND vs AUS 3rd T20: भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें हैं तीसरे टी-20 मैच में भिड़नें के लिए तैयार, जानें दोनों टीमों का कैसा हो सकता है प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
IND vs AUS 3rd T20: 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम शानदार रंग में दिख रही है, जिन्होंने पहले दो मैचों को अपने नाम कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। तीसरा मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा।
IND vs AUS 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 का तड़का देखने को मिल रहा है। दोनों ही टीमों के बीच वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद से ही इस सीरीज का रोमांच शुरू हुआ, जहां अपने कईं सीनियर खिलाड़ियों के बगैर खेल रही टीम इंडिया ने सीरीज के पहले दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह से बैकफुट पर रखते हुए सीरीज को 2-0 से बढ़त ले ली है, जिसके बाद अब गुवाहाटी में होने वाले तीसरे मैच में जीत के साथ वो सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेने के इरादें से मैदान में उतरेगी।
गुवाहाटी टी20 मैच में भारत-ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन
दोनों ही टीमों के बीच तीसरा टी-20 मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में एक एक अच्छी टक्कर की उम्मीद की जा रही है, जहां पर एक तरफ भारतीय टीम यहां लगातार तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को परास्त करने के इरादें से मैदान में उतरने वाली है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज में फिर से दम भरने के लिए तैयार है। ऐसे में मैच में एक रोमांचक मुकाबले की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। तो चलिए देखते हैं दोनों ही टीमों का इस मैच में प्लेइंग-11 का कैसा रह सकता है कॉम्बिनेशन
सूर्यकुमार यादव नहीं करेंगे विनिंग कॉम्बिनेशन में फेरबदल
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम ने जिस अंदाज में अपने युवा खिलाड़ियों के दम पर पहले दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है, उसे देखते हुए वो तीसरे टी-20 मैच में बदलाव की संभावना नजर नहीं आ रही है। टीम के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवड़ से लेकर यशस्वी जायसवाल, खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा जैसे सभी खिलाड़ी कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो इसमें रिंकू सिंह ने पूरी तरह से जान फूंक दी है। वहीं गेंदबाजी में अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई के पास स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रहना तय है, तो वहीं तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार का रहना भी तय है। ऐसे में टीम में बदलाव शायद ही देखने को मिलने वाला है।
टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
ऋतुराज गायकवड़, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन(विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव(कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह
ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी-20 मैच में कर सकती है 1 बदलाव
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज में मैथ्यू वेड की कप्तानी में खेल रही है, लेकिन टीम में कुछ खास दमखम नजर नहीं आ रहा है। स्मिथ, मैक्सवेल जैसे सीनियर खिलाड़ी के होते हुए भी टीम में काफी खामियां दिख रही हैं। उनके पास बल्लेबाजी को कुछ बेहतर है, जिसमें स्मिथ, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड के साथ ही कप्तान मैथ्यू वेड के रूप में अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन गेंदबाजी में दम नहीं दिख रहा है, जहां जेसन बेहरनडॉर्फ, नाथन एलिस के साथ ही एडम जाम्पा और तनवीर सांघा हैं, लेकिन इनकी गेंदबाजी फिकी दिख रही है। फिर भी वो इसी प्लेइंग-11 के साथ उतरेंगे। वो पिछले दो मैचों में खराब गेंदबाजी करने वाली सीन एबॉट को बाहर रख सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान), नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर सांघा, जेसन बेहरनडॉर्फ