Ind vs Aus 3rd Test Day 4 Live: 200 रन के करीब पहुंचा भारत का स्कोर
Ind vs Aus 3rd Test Day 4 Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है। जिसका तीसरा मुकाबला गाबा में दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा है।
Ind vs Aus 3rd Test Day 4 Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है। जिसका तीसरा मुकाबला गाबा में दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत बेहद खराब रही लेकिन दूसरे दिन ट्रेविस हेड के बेहतरीन पारी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को संभलने का मौका दिया।
Ind vs Aus 3rd Test Day 4 Live: बारिश के बाद गाबा में खेल शुरू
तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी पर फॉलोऑन टालने की जिम्मेदारी है। भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बना लिए हैं। जडेजा ने अर्धशतक लगाया है।
Ind vs Aus 3rd Test Day 4 Live: भारतीय टीम को लगा पांचवा झटका
भारतीय पारी के 39वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन है। क्रीज पर जडेजा (26) और राहुल (82) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
Ind vs Aus 3rd Test Day 4 Live: मुश्किल में भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुरुआत भले ही खराब की लेकिन दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से 152 रनों की पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड ने कंगारू टीम को संभाला और बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद किया। ट्रेविस हेड के 160 गेंदों पर 152 रनों की पारी और स्टीव स्मिथ की 190 गेंदों के 101 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 445 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बेहद खराब शुरुआत की। भारत ने अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट 50 रन के अंदर ही खो दिए। भारत की ओर से ना तो यशस्वी जयसवाल चलें और ना ही शुभमन गिल, विराट कोहली, और ऋषभ पंत का बल्ला चला। वहीं अब क्रीज पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल मौजूद हैं। तीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 51/4 रहा। हालांकि बारिश के कारण बीच बीच में खेल को रोकना भी पड़ा। जिसका असर दोनों ही टीम पर पड़ा। बता दें कि, इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच भारत के नाम तो दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। अब तीसरे टेस्ट मैच पर दोनों ही टीमों का नजर है।